- विसर्जन के लिए प्रशासन ने निर्धारित किए हैं तीन स्थान

-15 सितंबर तक चलेगा विसर्जन का कार्यक्रम

GORAKHPUR: गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। निर्धारित तीन स्थानों पर मजिस्ट्रेट समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गणेश प्रतिमा के विसर्जन का सिलसिला शुक्रवार से शुरू होगा, जो 15 सितंबर तक चलता रहेगा। एडीएम सिटी रजनीश चंद ने बताया कि शहर में गणेश चतुर्थी के दिन करीब 194 गणेश प्रतिमा स्थापित की गई हैं। प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रशासन की ओर से राजघाट, महेसरा और डोमिनगढ़ में तालाब खुदवाकर व्यवस्था की गई है। इसके अलावा किसी नदी या तालाब में विसर्जन करने की अनुमति नहीं दी गई है। गुरुवार को एडीएम सिटी ने एसपी सिटी के साथ राजघाट का निरीक्षण किया। वहीं अन्य अधिकारियों ने महेसरा और डोमिनगढ़ में बने विसर्जन स्थल का भी जायजा लिया। विसर्जन में कोई परेशानी न आए, इसके लिए हर विसर्जन स्थल पर एक मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। तीनों जगह एक-एक क्रेन की भी व्यवस्था की गई है, जिसका प्रयोग बड़ी प्रतिमा के विसर्जन में किया जाएगा।

Posted By: Inextlive