दिवाली पर खूब लगे दांव, कोई मालामाल तो कोई कंगाल
- प्रोफेशनल जुआरियों से लेकर घरों में भी आजमाई गई किस्मत
- सिटी के विभिन्न एरियाज में महीनों से चल रहे हैं अड्डे GORAKHPUR : दिवाली में खरीदारी, पूजन और घरों के साज-सज्जा के साथ बरसों से चली आ रही मान्यता भी जिंदा रही। जहां जुआ के अड्डों पर प्रोफेशनल खिलाडि़यों ने दांव लगाए, वहीं घरों में भी लोगों ने शौकिया तौर पर ताश खेल कर अपनी किस्मत आजमाई। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी। सिटी के कुछ जगहों पर तो थानों और पुलिस चौकियों के आसपास ही जुए का अड्डा चलता रहा। ऐसा नहीं कि यह कोई नई बात हो, बल्कि यह अड्डे सिटी के विभिन्न एरियाज में महीनों से चल रहे हैं। प्रतिष्ठित लोगों ने भी लगाए दांवइस बार की दिवाली में गोरखपुराइट्स ने जमकर जुआ खेला। इसमें तमाम क्लबों से लेकर माने-जाने वाले इलाकों में भी जुआ खेला गया। इसमें सिर्फ प्रोफेशनल जुआरी ही नहीं बल्कि सिटी के कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने भी अपनी लक आजमाई। वहीं शौक और बिना मेहनत की कमाई के लालच में सिटी के गलियों में भी बच्चों से लेकर बड़े तक जुआ खेलते नजर आए।
महिलाओं ने भी आजमाई किस्मतइस बार खास बात यह देखने को मिली कि सिटी के कुछ फेमस क्लबों और अपार्टमेंट्स में महिलाएं इससे अछूती नहीं रही। इसमें महिलाओं ने भी ग्रुप बनाकर अलग-अलग एरियाज में परंपरा निभाई। इसमें कुछ लोगों की दिवाली तो काफी हैप्पी रही, लेकिन ज्यादा पैसे हार जाने की वजह से कुछ की दिवाली फीकी हो गई।
इन जगहों पर लगे दांव जाफरा बाजार रेती चौक घोष कंपनी छोटे काजीपुर अलीनगर शाहपुर रामजानकी नगर गुलरिहा, झुंगिया खोराबार मिर्जापुर सूबा बाजार पचपेड़वा हरिओमनगर अमरूतानी मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो पुलिस टीम को इसके लिए निर्देशित कर सभी अड्डों पर छापामारी कराकर गिरफ्तारी की जाएगी। लव कुमार, एसएसपी