अब ज्वेलरी में भी फ्यूजन कल्चर
-ट्रेडिशनल ज्वेलरी की डिमांड भी कम नहीं
GORAKHPUR: कई सालों बाद अक्षय तृतीया पर बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है। अगर संयोग शुभ है तो खरीदारी भी स्पेशल होनी चाहिए। पब्लिक की कुछ ऐसी ही डिमांड है। अक्षय तृतीया नजदीक आने के साथ ही लोगों ने एडवांस बुकिंग करानी शुरू कर दिया है। इसमें सबसे अधिक डिमांड विभिन्न ट्रेडिशन का फ्यूजन डिजाइनर ज्वेलरी की है। इसे लेकर सराफा व्यापारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। कपड़ों के बाद अब ज्वेलरी में भीदेश के किसी भी कोने में किसी भी स्टेट का कल्चर कपड़ों के रूप में मिल जाता है। कपड़े और अन्य आइटम्स के बाद ज्वेलरी में भी विभिन्न कल्चर का असर दिख रहा है। ज्वेलरी में राजस्थानी ट्रेडिशनल कल्चर की सबसे अधिक डिमांड है। अब ज्वेलरी में पीकॉक जैसी विभिन्न डिजाइन देखने को मिल रही है। गर्ल्स और ऑफिस गोइंग लेडीज में काफी पॉपुलर हो रहा है।
चल रही एडवांस बुकिंगअक्षय तृतीया को गोल्ड की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन ज्वेलरी पसंद करना मुश्किल होता है। इसलिए लोग अभी से ज्वेलरी पसंद कर एडवांस बुकिंग करने में जुटे हैं। हालांकि खरीदारी उन्हें भी अक्षय तृतीया के दिन करना है। इस साल भी सबसे अधिक डिमांड गोल्ड ज्वेलरी की है। हालांकि इस दिन इंवेस्ट करने वाले लोग सिल्वर को अधिक पसंद कर रहे हैं। क्योंकि सिल्वर का रेट डाउन है और प्रॉफिट का अधिक चांस है।
बंद रही सराफा मार्केट एक लाख से अधिक कीमत की ज्वेलरी खरीद पर पैन कार्ड कंपलसरी करने पर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे सराफा व्यापारियों ने क्7 अप्रैल को प्रदेशव्यापी हड़ताल की। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर फ्राइडे को गोरखपुर सराफा मंडल के सभी व्यापारियों ने दुकान बंद कर विरोध को सफल बनाया और प्राइम मिनिस्टर के साथ फाइनेंस मिनिस्टर को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी रंजन कुमार को सौंपा। पैन कार्ड लागू होने से बिजनेस में आने वाली प्रॉब्लम को लेकर सराफा व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सैटर्डे को सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। फ् करोड़ का बिजनेस इफेक्टेडपैनकार्ड को कंपलसरी का विरोध कर रहे सराफा व्यापारियों ने फ्राइडे को अपनी दुकान बंद रखी। इससे उर्दू बाजार, हिंदी बाजार, अली नगर समेत विभिन्न एरिया स्थित ज्वेलरी शॉप बंद रही। मैरिज सीजन चल रहा है। इसके कारण ज्वेलरी की डिमांड काफी अधिक है। ऐसे में बंदी के कारण फ्राइडे को करीब फ् करोड़ का बिजनेस इफेक्टेड रहा। सभी सराफा व्यापारी एक जुट होकर डीएम ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने इस रूल को चेंज करने की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा।
पैन कार्ड को कंपलसरी करने का सराफा व्यापारी विरोध कर रहे है। इसी क्रम में फ्राइडे को बंदी रखी गई थी। अपनी मांगों को लेकर एक पत्र प्राइम मिनिस्टर और फाइनेंस मिनिस्टर को भेजा गया है। शरद चंद अग्रहरि, प्रेसिडेंट सराफा मंडल ट्यूज्डे को खुला रहेगा सराफा मार्केट ज्वेलरी की अधिकांश दुकानें उर्दू बाजार, हिंदी बाजार और अलीनगर में है। इन मार्केट की साप्ताहिक बंदी मंगलवार होती है। मगर इस साल अक्षय तृतीया मंगलवार, ख्क् अप्रैल को पड़ रहा है। अक्षय तृतीया को देखते हुए सराफा मंडल के अध्यक्ष शरद चंद अग्रहरि ने बताया कि साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद मंगलवार को मार्केट पूरी तरह खुला रहेगा।