अरे भाई, कब मिलेगा पैसा
- बैंक से नकदी न मिलने पर गुरुवार को जमकर हुआ हंगामा
- गुस्साए लोगों ने कई जगहों पर लगाया जाम, बढ़ी पुलिस की मुसीबत GORAKHPUR: बैंक से नकदी का भुगतान न होने से पुलिस की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को नकदी न मिलने से भड़के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। कई जगहों पर जाम लगने की सूचना से पुलिस हांफती रही। जाम हटवाने वाले पुलिस कर्मचारियों से लोग पूछते रहे कि आखिर हमें पैसा कब मिलेगा। पब्लिक के सवालों का जवाब देने में नाकाम पुलिस कर्मचारी लोगों को समझाने में लगे रहे। पुलिस ने किसी तरह रास्ता खाली कराकर आवागमन शुरू कराया। सड़क जाम कर दिखा रहे गुस्सासहजनवां एरिया के घघसरा स्थित एसबीआई की ब्रांच में नकदी का भुगतान नहीं हो पा रहा है। गुरुवार सुबह रुपए न मिलने से आजिज आ चुके लोगों का आक्रोश भड़क उठा। पैसे लेने आई पब्लिक बैंक से हटकर घघसरा-बखिरा रोड पर पहुंच गई। लोगों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक आवागमन बंद रहने पर पुलिस पहुंची। सहजनवां पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर रास्ता खाली कराया। उधर कैंपियरगंज एरिया के करमैनीघाट में पूर्वाचल ग्रामीण बैंक की ब्रांच पर नकदी नहीं मिल पा रही थी। कुछ देर तक लोग भुगतान के लिए भटकते रहे। नकदी के संबंध में सटीक जानकारी न मिलने पर लोगों ने हो हल्ला शुरू कर दिया। कैंपियरगंज-करमैनीघाट पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। उधर पिपराइच कस्बे के गढ़वा में एसबीआई से रुपए न मिलने पर लोग बिफर गए। लोगों के प्रदर्शन करने की सूचना पर पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया।