बेटे के बवाल में पिता को लगी गोली
- नर्तकी का मोबाइल नंबर मांगने को लेकर विवाद
- खोराबार एरिया के फुलवरिया मोहल्ले में हुई घटना GORAKHPUR: ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी का मोबाइल नंबर मांगने को लेकर हुए विवाद में ग्राम विकास अधिकारी को गोली लग गई। पुलिस को सूचना दिए बिना ही परिजनों ने वीडीओ को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा दिया। दो राउंड फायरिंग से मोहल्ले में सनसनी फैली रही। घटना शनिवार देर रात खोराबार एरिया के फुलवरिया स्थित न्यू कॉलोनी में हुई। मामले की जानकारी होने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। वीडीओ और उनके परिजन पुलिस को मामले की जानकारी देने से कतराते रहे। मांगा नंबर तो हुआ बवालन्यू कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा की आठ दिसंबर को शादी थी। शनिवार की रात घर पर उनका रिसेप्शन चल रहा था। मेहमानों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा का इंतजाम किया गया था। रात गहराने के साथ ही ऑर्केस्ट्रा की रंगत बढ़ती चली गई। मोहल्ले में रहने वाले रतन सिंह का बेटा अमन भी नाच देखने गया था। लोग नर्तकियों पर नकदी लुटा रहे थे। तभी अमन ने एक नर्तकी का मोबाइल नंबर मांगना शुरू कर दिया। युवती के इंकार करने पर वह अड़ गया। इस दौरान कहासुनी होने पर मारपीट हो गई।
दोबारा जुटने पर चली गोलीऑर्केस्ट्रा वालों से विवाद होने पर अमन ने अपने दोस्तों को बुला लिया। उधर लोकल ऑर्केस्ट्रा ग्रुप होने से संचालक और उसके सहयेागी भी आ गए। आरोप है कि ऑर्केस्ट्रा वालों की तरफ से आए लोगों ने अमन की कार का शीशा तोड़ दिया। इससे नाराज होकर अमन के पिता रतन सिंह ने लाइसेंसी असलहा निकाल लिया। इस दौरान किसी ने गोली चला दी। दो गोली चलने से भगदड़ मच गई। गोली लगने से रतन सिंह घायल हो गए। उनको परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। मोहल्ले में फायरिंग से सनसनी फैल गई। रिसेप्शन में आए मेहमानों के साथ-साथ ऑर्केस्ट्रा वाले खिसक गए। लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी।