पहले दिखाई होती ये ईमानदारी
- चोरी पकड़े जाने पर कंज्यूमर्स ने की रिश्वत देने की कोशिश
- रिश्वत न लेने पर हुआ हंगामा, बिना चेकिंग वापस लौटे अफसर द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिजली चेकिंग में अफसर और कर्मचारियों को ईमानदारी भारी पड़ गई। तुर्कमानपुर में एक डॉक्टर के घर चेकिंग करने गई टीम को ईमानदारी दिखाने के कारण जलील करके पब्लिक ने भगा दिया। जिसे देख लोग यह कहने को मजबूर हो गए कि काश यह ईमानदारी पहले दिखाई होती तो शायद बिजली विभाग को यह दिन नहीं देखने पड़ते। तुर्कमानपुर में बिजली चेकिंग नहीं हो पाई है, ये पहले ही आई नेक्स्ट ने पब्लिश किया था। बाबूतीन दिन का मौका देने के बाद सैटर्डे को बिजली विभाग की टीम तुर्कमानुपर एरिया में चेकिंग करने गई। कब्रिस्तान गली में डॉ। मोहम्मद यासीन के घर चेकिंग करने पहुंची टीम को मीटर में छेड़छाड़ मिली। एसडीओ प्रमोद जायसवाल ने बताया कि उनके मीटर में छेड़छाड़ की गई है, जुर्माना लगेगा। जिस पर मो। यासीन ने उन्हें 20 हजार रुपए लेकर मामला सुलझाने के लिए कहा। प्रमोद जायसवाल ने उन्हें बताया कि 16 हजार रुपए जुर्माना है और लोड निर्धारण अलग से होगा। मो। यासीन ने अफसरों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए और बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख एसडीओ और जेई वहां से चले आए। सूचना मिलते ही मौके पर महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एसपी पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह लोगों को समझाया, उसके बाद पब्लिक जांच के लिए तैयार हुई। वहां से निकलकर सभी एसडीओ और जेई नार्मल सब स्टेशन आ गए थे। उसके बाद एसपी पांडेय ने सभी को फोन करके फिर से बुलाया और अफसरों ने चेकिंग शुरू की।
बिना पीएसी हुई?चेकिंग पब्लिक डिमांड के बाद चेकिंग टीम पहली बार बिना पीएसी के चेकिंग करने पहुंची। पीएसी के अभाव में कई जगह पब्लिक और अफसरों के बीच बहस हुई। आखिर अफसरों को पब्लिक की माननी पड़ी। एक दिन पहले प्रमुख सचिव ने वीडियो रिकार्डिग का आदेश दिया था। रिकार्डिग भी हुई, लेकिन जिस कंज्यूमर ने मना किया, उसकी रिकॉर्डिग नहीं की गई। एक घर की वीडियो रिकार्डिग के दौरान कंज्यूमर ने जबरदस्ती रिकार्डिग डिलीट करवा दी। एक्शन मीटर 192- घरों की चेकिंग। 66- कंज्यूमर्स के मीटर चेंज। 27- कंज्यूमर्स के यहां लोड बढ़ाया गया। 6- कंज्यूमर्स को बिजली की चोरी करते पाया गया। 2- कंज्यूमर्स ने भरा जुर्माना। 4- कंज्यूमर्स पर बिजली चोरी के लिए एफआईआर दर्ज।24 हजार रुपए - शमन शुल्क वसूला गया।
69 हजार रुपए - निर्धारण शुल्क वसूला गया। चेकिंग हो रही है और बिजली चोरी वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। तुर्कमानपुर में बिजली चोरी के तीन मामले चेकिंग में मिले हैं। अगर संडे तक जुर्माना नहीं जमा करते हैं तो शाम को इन सभी पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम