आसान होगा गोला से सिकरीगंज का सफर
- गोला से सिकरीगंज तक के मार्ग का होगा चौड़ीकरण और सुदृढीकरण
- 15 किमी की सड़क के लिए आए 38 करोड़ 38 लाख रुपए GORAKHPUR : प्रदेश सरकार ने सिकरीगंज से गोला बाजार के बीच 15 किलोमीटर के रामजानकी मार्ग क मरम्मत और चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए 38 करोड 38 लाख 82 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इस मार्ग के सुदृढीकरण को लेकर पिछले कई सालों से एरिया के लोग और स्थानीय जनप्रतिनिधि आंदोलित थे। विभाग की ओर से इसके सात करोड़ 68 लाख रुपए अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। बनेगी 15 किलोमीटर सड़कगोला से सिकरीगंज की दूरी 24 किलोमीटर है लेकिन सड़की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य केवल 15 किलोमीटर का ही होगा। इसकी वजह नौ किलोमीटर की सड़क का आबादी में होना है। छोड़ी गई नौ किलोमीटर की सड़क के लिए भी प्रस्ताव बन रहा है। 15 किलोमीटर की सड़क को 3.5 मीटर और चौड़ा किया जाएगा। ये सड़क पहले से 3.5 मीटर है। इसे दोनों तरफ 1.75 मीटर बढ़ाया जाएगा। एक वर्ष के अंदर इसका कार्य पूरा कर लेने की योजना है।
मैं पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर को धन्यवाद देता हूं। मैंने इस सड़क के लिए उनसे मुलाकात भी की थी। कई बार इस सड़क के मुद्दे को विधानसभा में उठाया था। इस सड़क के लिए यहां के लोगों की मदद से व्यापक आंदोलन चलाया गया था। पिछली सरकार ने भी इस मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण का प्लान बनाया था। इसके लिए 52 करोड़ रुपए स्वीकृत भी किए थे, लेकिन काम हो नहीं पाया था।
राजेश तिवारी, विधायक चिल्लूपार राजमार्ग संख्या 72, रामजानकी मार्ग के 15 किलोमीटर के चौड़ीकरण और मरम्मत का कार्य अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा। सड़क को एक वर्ष के अंदर बना लिया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही पूरा कर ली गई है। एके सिंह, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड