-असुरन चुंगी के पास झाडि़यों में मिली डेड बॉडी का मामला

-ताश खेलने के दौरान कहासुनी पर साथियों ने किया मर्डर

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: शाहपुर एरिया के असुरन चुंगी के पास झाडि़यों में मिली डेड बॉडी देवरिया के सूरज की थी। ताश खेलने के दौरान कहासुनी में साथियों ने उसको मार डाला। सिर में गमछा लपेटकर हत्यारोपी फरार हो गए। संडे को एसएसपी प्रदीप कुमार ने यह जानकारी दी। बताया कि खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम दिया गया है।

31 मई को खाली प्लाट में मिली डेड बॉडी

असुरन चुंगी के पास बड़हलगंज के नरायनपुर निवासी नीलेश पान की गुमटी चलाते हैं। 31 मई दोपहर वह झाडि़यों की तरफ नेचुरल काल करने गए। झाडि़यों के बीच दीवार किनारे युवक की डेड बॉडी देखकर शोर मचाने लगे। पास पड़ोस के लोग जमा हो गए। बदमाशों ने युवक का सिर कूच दिया था। सिर में लिपटा गमछा खून से भीगा था। काफी प्रयास के बाद युवक की पहचान हो सकी। लोगों ने पुलिस को बताया कि मृत युवक मजदूरी करता था।

घर का पता नहीं, दोस्तों को खोज निकाला

युवक की पहचान देवरिया निवासी सूरज के रूप में हुई। वह खजांची चौराहे पर अन्य लोगों के साथ मजदूरी करता था। एसओ अनिल उपाध्याय, एसआई रामकृपाल यादव, एसआई विमलेंद्र कुमार, कांस्टेबल संजय पांडेय, मनीष कुमार, राजीव शुक्ला और संतोष की टीम खुलासे में लग गई। इस दौरान पुलिस ने सूरज के साथ रहने वाले दो लोगों के बारे में जानकारी जुटाई। संडे को पुलिस ने दो युवकों को पकड़कर पूछताछ किया। दोनों की पहचान शाहपुर के कृष्णानगर प्राइवेट कालोनी निवासी पंकज चौहान उर्फ कल्लू, शिवपुर सहबाजगंज के महुआ तिराहा निवासी दिवाकर के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि वह लोग सूरज के साथ मिलकर मजदूरी करते थे। ताश खेलने में हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी।

घरवालों की जानकारी नहीं जुटा पाई पुलिस

मर्डर के 15 दिन के भीतर पुलिस ने खुलासा कर लिया। दो आरोपी भी पकड़े गए लेकिन देवरिया स्थित सूरज के घर तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। उसके घरवालों को पुलिस सूचना नहीं दे सकी। गोरखपुर पुलिस ने एसपी देवरिया को पत्र भेजकर सूरज के घरवालों का पता लगाने को कहा है। एसएसपी ने बताया कि पंकज टेंपो चलाता था। नशे की लत से उसकी हालत खराब होने पर उपचार कराया गया था।

सूरज की हत्या उसके दो साथियों ने की थी। दोनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सूरज के घर का पता लगाने के लिए एसपी देवरिया को चिट्ठी लिखी गई है।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive