डिजिटली ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अब तो डिजिटल ठग ऑनलाइन बातें कर फ्रेंड भी बन रहे हैं. फिर घर पहुंचकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शाहपुर थाना क्षेत्र में आया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। शाहपुर के युवक की टेलीग्राम के जरिए दिल्ली के जालसाज से फ्रेंडशिप हुई। मीठी-मीठी बातें कर पैसा कमवाने का सब्जबाग दिखाकर दिल्ली का जालसाज शाहपुर युवक के घर आया और 47 लाख की चपत लगाकर निकल लिया। युवक की मां विनीता सिंह ने शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पहले दिलाया विश्वासशाहपुर जेल रोड मंगलम विहार में रहने वाली राजेश की पत्नी वादी विनीता सिंह ने बताया कि मेरे बेटा पारतेस सिंह ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर अपना बिजनेस शुरू करने वाला था। वह टेलीग्राम एप के जरिए शेयर मार्केट में भी कुछ पैसे लगाता था। इसी एप के जरिए उसकी दिल्ली निवासी मनीष अग्गी से फ्रेंडशिप हो गई। कुछ दिन पहले मनीष ने कॉल कर बताया कि वह गोरखपुर आया हुआ है। उसने मिलने की इच्छा जाहिर की।ट्रोन ट्रैक्स एप में लगवाए पैसे


उन्होंने बताया कि मनीष अग्गी ने घर आकर मेरे बेटे को बताया कि उसका एक ट्रोन ट्रैक्स एप है, जिसके जरिए शेयर मार्केट में पैसे लगाए जाते हैं। एप के माध्यम से पैसा लगाने पर लाभ माह के अंत में मिल जाता है। मनीष ने पूरे परिवार को अपने विश्वास में ले लिया। विनीता ने बताया कि बेटे के कहने पर मैंने मनीष द्वारा दिए गए खाते में सबसे पहले 15 लाख रुपए फिर 7.34 लाख रुपया भेजा। इसके कुछ दिन बाद ही मनीष ने लाभ होने की बात कहकर पारतेस के खाते में दो लाख रुपए भेज दिए। 25 लाख की डिमांड इसके बाद मनीष अग्गी फिर शाहपुर स्थित पारतेस के घर आया। इस बार अधिक पैसे के मुनाफे का लालच देकर उसने पारतेस से 25 लाख रुपए की डिमांड की। मनीष की बातों में आकर पारतोस की मां विनीता सिंह ने उसे 25 लाख रुपए कैश दे दिए। पैसा पाकर मनीष वहां से निकला और इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। कई दिनों बाद जब मनीष ने अपना मोबाइल खोला तो विनीता ने कॉल की। तब मनीष ने पैसा देने से इंकार कर दिया। ग्रुप में राजा पाकिस्तानविनीता के बेटे पारतेस ने बताया कि मनीष ने एक वेबसाइट बनाई थी। उस ग्रुप में राजा पाकिस्तान, यूरोप, कनाडा और दुबई जैसे नाम शो करते थे। लुधियाना तक गए मां बेटेठगी का शिकार होने के बाद विनीता और उनके बेटे मनीष को खोजने लुधियाना, चंडीगढ और दिल्ली भी गए। उन्होंने बताया कि वहां जाकर पता चला कि मनीष ने जम्मू, उड़ीसा तक के लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है।

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अंजान से दोस्ती नहीं करनी चाहिए। इसको लेकर लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है। शाहपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ठग की तलाश में साइबर सेल को भी लगाया गया है।कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive