एटीएम में इंस्टाल किया मोबाइल कैमरा
- कैश चेस्ट की गतिविधियां हो रही थी रिकार्ड
- कस्टोडियन की सूचना पर पुलिस कर रही जांच GORAKHPUR: मोहद्दीपुर स्थित होटल के पास लगे एसबीआई के एटीएम में चोरी से मोबाइल कैमरा लगाकर शातिरों ने कैश चेस्ट की गतिविधियां जानने की कोशिश की। नकदी लोड करते समय कस्टोडियन ने छिपाए गए मोबाइल को ट्रैक कर लिया। कस्टोडियन की सूचना पर कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है। एटीएम में बंद किया तालामोहद्दीपुर में एसबीआई का एटीएम लगा है। बुधवार शाम एटीएम में कैश भरने कस्टोडियन पहुंचे। तभी एक कस्टोडियन की नजर एसबीआई लिखे बोर्ड के बीच बने छेद पर पड़ी। जांच में सामने आया कि उस जगह को काटकर भीतर एक मोबाइल हैंडसेट छिपाया गया था। मोबाइल का कैमरा कस्टोडियन की हर गतिविधियों को रिकार्ड कर रहा था। यह देखकर कस्टोडियन के होश उड़ गए। उसने बैंक अधिकारियों को सूचना दी। बैंक अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की।
ऑनलाइन निगरानी से उड़े होशपुलिस की जांच में सामने आया कि किसी शातिर ने मोबाइल कैमरा इंस्टाल किया था। टेक्नॉलाजी के इस्तेमाल से वह ऑनलाइन एटीएम के भीतर की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। पुलिस ने आशंका जताई कि उसकी योजना पासवर्ड जानने और एटीएम खोलकर कैश लोड करने की प्रक्रिया जानने की रही होगी। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। पुलिस का कहना है कि कुछ माह पहले एटीएम के कैश चेस्ट तोड़ने की कोशिश हुई थी।
वर्जन मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी। बृजेश कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर, थाना कैंट