Gorakhpur News : मूंगफली के दाने गिनवाकर ठग लिए 4 लाख रुपये, एफआईआर
गोरखपुर (ब्यूरो)।वंहा उसे मूंगफली का दाना गिनने को बोला गया। जब वो दाने गिन लिए तो उनसे कहा गया कि वह गेम हार गए है। फिर उस व्यापारी से धोखे से 4 लाख रुपये वसूल लिए गए। पीडि़त पंचम निषाद की तहरीर पर कैंट पुलिस ने बुधवार को चार अभियुक्तों पर धोखाधड़ी, रुपये हड़पने और धमकी देने का केस दर्ज कर किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।रेस्टोरेंट में बुलाकर की ठगी
जानकारी के अनुसार बेलीपार के बिस्टोली खुर्द निवासी पंचम निषाद मुंबई में रहकर लकड़ी पर पालिश लगाने का काम करते थे। वर्तमान में वह बेलीपार में लकड़ी के फर्नीचर का शोरूम खोले हैं। तहरीर में उन्होंने बताया है कि उनके दुकान पर एक व्यक्ति बाइक से आया। उसने फर्नीचर पर पालिश लगाने का ठेका देने के लिए उसे शहर के मोहद्दीपुर स्थित अवंतिका एंड वुडलैंड रेस्टोरेंट बुलाया। जब पंचम 4 मार्च 2023 को रेस्टोरेंट पहुचे तो उन्हें फर्नीचर का सैंपल दिखाकर मेजरमेंट्स लिया गया। फिर उनसे कहा गया कि आप बैठिए और चाय पीजिए तबतक हमलोग मैडम के आते ही चेक साइन कराकर एडवांस दे देंगे। मंूगफली के गेम में जीता दिया 30 लाख
पंचम वंहा बैठ गए। आरोप है कि इस दौरान उन्हें मूंगफली का दाना गिनने को दिया गया। पहले उनसे बोला गया कि वह मूंगफली के गेम में 30 लाख जीत गए। उन्हें दुबारा फिर मूंगफली गिनवाया गया। जिसमें 45 लाख हारना बताया गया। इसके बाद पंचम से 2 लाख जबरन धमकी देकर लिया गया। आरोप है कि दुबारा उन्ही लोगो ने फोन कर 6 मार्च 2023 को पंचम को धोखे से देवरिया बुलाया। वंहा भी उनसे 2 लाख कैश लिया गया। इस तरह पंचम में 4 लाख की ठगी की हुई। जिसके बाद पंचम ने मंगलवार को तहरीर दी। कैंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।