पीडि़त महिला बैंक से लेकर थाने का काट रही चक्कर

GOLA BAZAR गोला के स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई महिला से धोखाधड़ी हो गई। वहां पहले से खड़े एक युवक ने उसका एटीएम बदलकर 28 हजार रुपए उड़ा दिए। पैसे निकलने के बाद महिला के पास बैंक से मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल बैंक शाखा पहुंचकर चेक कराया। उसके एकाउंट में रुपए नहीं थे। बैंक मैनेजर से शिकायत किया तो उन्होंने थाने जाने का सुझाव दिया। गोला पुलिस ने उसकी तहरीर लेने से मना करते हुए क्राइम ब्रांच जाने को कहा।

मदद करने में बदले एटीएम

गगहा थाना क्षेत्र के परिहस्थी गांव की रहनेक वाली फूलमती देवी का मझगांवा एसबीआई में खाता है। जिसका उनके पास एटीएम कार्ड था। इनके पति विदेश मे रहते है। शनिवार की शाम तबियत खराब होने के कारण वह गोला दवा कराने पहुंची थी। उसके पास रुपये न होने के कारण एटीएम पहुंची। उसने पहले कार्ड मशीन मे डाला तो पैसे नहीं निकले। पीछे खड़े एक युवक ने मदद के नाम पर एटीएम लेकर दो हजार रुपये निकाल कर दे दिया और कहा कि अब नहीं निकल पायेगा और उन्हें रंजीत नाम का एटीएम कार्ड बदलकर थमा दिया। शाम को महिला जब घर पहुंची तो उसके मोबाइल पर 10 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। थोड़ी-थोड़र देर में तीन बार में 28 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। दूसरे दिन रविवार होने के कारण बैक बंद था। सोमवार को बैंक खुलने के बाद महिला ने बैंक पहुंच कर जानकारी दी, लेकिन बैक वालों ने मदद से इंकार करते हुए थाने भेज दिया।

क्राइम ब्रांच करेगी मदद

महिला ने थाने पहुंचकर एसओ को प्रार्थना पत्र दिया तो उन्होंने उसे लेने से इंकार कर दिया। कहा कि गोरखपुर क्राइम ब्रांच जाएं यहां से कुछ नहीं होगा। महिला ने बताया कि न तो थाने वाले सुन रहे है न तो बैंक वाले। आखिर किसके पास जाएं।

ऐसे मामले पुलिस का साइबर सेल देखता है। इसलिए मैंने पीडि़ता को क्त्राईम ब्रांच के माध्यम से साईबर सेल तक तहरीर पहुंचवाने के लिए कहा हूं। वैसे मामले की अपने स्तर से भी जांच करा रहा हूं।

गौरव सिंह, एसओ

Posted By: Inextlive