विदेश भेजने वाले खुद भाग गए
- तारामंडल स्थित ऑफिस पर लटकाया ताला
- शिकायत पर खोराबार पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई GORAKHPUR: बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने का झांसा देकर जालसाजों ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया। युवकों से पासपोर्ट लेकर आरोपी अपने दफ्तर में ताला लगाकर फरार हो गए। परेशान हाल लोगों ने खोराबार एसओ से मामले की शिकायत की, लेकिन थानेदार ने उनकी बात अनसुनी करलौटा दिया। कैंप लगाकर बनाया शिकार तारामंडल के वास्तु विहार में करीब छह माह पूर्व विदेश भेजने वाली कंपनी का ऑफिस खुला। जालसाजों ने जगह-जगह कैंप लगाकर बेरोजगारों को विदेश में काम दिलाने का झांसा दिया। कंपनी संचालक और कर्मचारियों के झांसे में आकर देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गोपालगंज, सीवान, गाजीपुर सहित कई जिलों के युवकों ने आवेदन किया। युवकों से 30 से 50 हजार रुपए और उनका पासपोर्ट लेकर संचालकों ने जल्द ही वीजा देने को कहा। न विदेश भेजा, न लौटाए रुपएकई माह से कंपनी के दफ्तर का चक्कर लगा रहे युवकों को विदेश नहीं भेजा गया। कंपनी के ऑफिस पहुंचने वालों को टरका दिया जाता था। युवकों ने जब अपना पैसा मांगना शुरू किया तो संचालक बहानेबाजी करने लगे। तीन दिन पहले पीडि़त कार्यालय पर पहुंचे तो वहां ताला बंद देख परेशान हो उठे। कंपनी से जुड़े लोगों का मोबाइल भी बंद हो गया। परेशान हाल युवकों ने खोराबार पुलिस को सूचना दी। उनकी बात सुनने की जगह एसओ ने टरका दिया। तभी से पीडि़त पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।
वर्जन ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है। कोई तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। - अभय कुमार मिश्र, सीओ कैंट