- बीएसए के निर्देश पर किया इंस्पेक्शन, रोक दिया वेतन

GORAKHPUR : गवर्नमेंट स्कूल के टीचर्स की लापरवाही सोमवार को फिर सामने आई। सोमवार को बीएसए के निर्देश पर खोराबार और ब्रह्मपुर ब्लाक के 20 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इंस्पेक्शन में 12 शिक्षक गैरहाजिर मिले और 12 स्कूलों में तो आज तक ड्रेस न बंटने की बात सामने आई। इस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ओम प्रकाश यादव ने अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। उन्होंने लापरवाह अध्यापकों को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

रजिस्टर में मिले सिग्नेचर

जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव अपनी टीम के साथ खोराबार ब्लॉक पहुंचे। यहां अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर बनाने के बाद टीचर्स अनुपस्थित मिले। इन सभी टीचर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला बेसिक अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि खोराबार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में तो टीचर्स का ग्रुप जिनमें तसरीम जहां, नवीन शंकर, दुबे, अनीता दुबे, महेशवर सिंह, शीला राय, ममता पाठक, सरिता गुप्ता शामिल हैं, मौके से स्कूल से अनुपस्थित पाए गए। इन सभी का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है। वहीं आशा दुबे से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

यहां नहीं बंटी ड्रेस

ब्रह्मपुर ब्लाक स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरखूंटा, प्राथमिक विद्यालय डुमरैला, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहघाट, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय करही, प्राथमिक विद्यालय कोना सोनबरसा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा सोनबरसा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुई बाजार, प्राथमिक विद्यालय मानिक चक और प्राथमिक विद्यालय गौर बरसाइत

ये टीचर रहे नदारद

खोराबार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरकच्छा की इंदु सिंह और अरविंद कुमार राय, प्राथमिक विद्यालय महीमाठ की सुधा गुप्ता और प्राथमिक विद्यालय कोनी की हिमांशी सिंह

Posted By: Inextlive