आंखों के सामने लगा दिया चूना
- एटीएम कार्ड बदलकर एकाउंट से निकाले 40 हजार
- टीपी नगर, महेवा चुंगी के पास लगे एटीएम में हुई वारदात GORAKHPUR: एटीएम से रुपए निकालने के दौरान मामूली लापरवाही मुसीबत बन सकती है। एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज चूना लगा सकते हैं। मंडे को टीपीनगर, महेवा चुंगी में लगे एटीएम से रुपए निकालने के दौरान जालसाज ने चूना लगा दिया। आंखों के सामने एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने ब्0 हजार निकाल लिया। जानकारी होने पर पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। निकल गए ब्0 हजारगोला एरिया के पतरा बाजार निवासी धर्मेद्र कुमार ने बोलेरो खरीदी है। वह खुद बोलेरो चलाता भी है। उसकी व्हीकल का इंश्योरेंस खत्म हो गया है। मंडे को वह गोला से गोरखपुर पहुंचा। इंश्योरेंस के लिए उसे क्0 हजार की जरूरत पड़ी। महेवा चुंगी स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने गया। क्0 हजार रुपए निकालने के बाद वह गिनने लगा। इसके बाद पीछे खड़े युवक ने उसको एटीएम देकर हटने को कहा।
थोड़ी दूर जाने पर मिला निकासी का मैसेजपुलिस को धर्मेद्र ने बताया कि वह थोड़ी दूर चला गया। इसके बाद उसके मोबाइल पर धड़ाधड़ क्0-क्0 हजार करके रुपए निकाले जाने के मैसेज मिले। लौटकर वह एटीएम में पहुंचा। लोगों ने बताया कि उसके पीछे का युवक रुपए निकालकर जा चुका है। उसने आसपास में युवक की तलाश की। काफी देर तक परेशान होने के बाद उसने पुलिस रूम को सूचना दी। तहरीर लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
इस मामले में तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। एटीएम से रुपए निकालने के दौरान लोगों को सतर्क रहना चाहिए। अनिल यादव, एसओ खोराबार