सरकारी योजनाओं में जालसाजी, पकड़ा गया एलएलबी स्टूडेंट
- किराये की कार लेकर प्रधानों पर जमाया रौब
- सैकड़ों लोगों से वसूल लिए लाखों रुपए, नहीं दिलाया लाभ GORAKHPUR: इंडियन गवर्नमेंट की योजना का लाभ दिलाने के झांसे में लोगों को ठगने का आरोपी पकड़ा गया। वेंस्डे को शाहपुर पुलिस ने आरोपी को पासपोर्ट आफिस के पास से अरेस्ट किया। उसके खिलाफ पब्लिक ने पुलिस अफसरों से शिकायत दर्ज कराई थी। एसपी सिटी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया झांसाबस्ती जिले के पुरानी बस्ती एरिया स्थित झरमटिया निवासी राजेश कुमार शर्मा को पुलिस ने अरेस्ट किया। वह गोरखनाथ एरिया के हुमायूपुर मोहल्ले में किराये पर कमरा लेकर रहता था। किसी कॉलेज से वह एलएलबी कर रहा है। पढ़ाई के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं कृषि मंत्रालय की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी की दुकान खोल ली। इन योजनाओं के तहत ग्रामीण स्वरोजगार दिलाने के लिए वह प्रधानों से मिलता था। सौ रुपए का फार्म भरवाकर ख्0 हजार रुपए का अनुदान दिलाने का झांसा देता था। अनुदान के नाम पर उसने फॉर्म भरवा लिया लेकिन किसी को मदद नहीं मिली।
किराये की कार, छपवा लिया फार्मयोजना का लाभ दिलाने के लिए राजेश ने दो फर्जी मुहर बनवाई। खुद को जोनल कोआर्डिनेटर बताकर वह जालसाजी करने लगा। योजना का लाभ दिलाने के लिए फर्जी तरीके से फॉर्म भी छपवाएं। किराये पर लग्जरी कार लेकर वह गांवों में पहुंचता था। वहां खुद को जोनल कोआर्डिनेटर बताकर अनुदान दिलाने के बहाने फॉर्म भरवाता था। आसानी से ख्0 हजार रुपए मिलने के चक्कर में प्रधान और उनके समर्थक फॉर्म भरने लगे। कई गांवों में उसकी सक्रियता से फर्जीवाड़े की कहानी सामने आ गई। राजेश के पास से दो मुहर, ख्90 छपे हुए कार्ड और ब्फ्0 भरे हुए फॉर्म बरामद हुए।
सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर युवक को अरेस्ट किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी