बस्ती बसी नहीं, लुटेरे आ गए..
- फर्टिलाइजर का होना है शिलान्यास, दलाल अभी से नौकरी के लिए देने लगे झांसा
- गोरखपुर से मुंबई तक फैले दलाल, भटहट से लेकर महराजगंज तक सबसे अधिक संख्या - फर्टिलाइजर ऑफिस पहुंचे तीन युवा बोले, नौकरी के लिए आए हैं केस नंबर 1 सोनू पुत्र रामआसरे मंगलपुर टोला जगदीशपुर का कहना है कि उनके यहां के एक छुटभैया नेता ने तीन दिन पहले बताया कि फर्टिलाइजर जाकर अपना नाम लिखा दो। वहां एक फॉर्म मिलेगा उसे भर देना। यही नाम दिल्ली भेजा जाएगा और फिर नौकरी मिल जाएगी। हालांकि सोनू ने उस नेता का नाम बताने से इनकार कर दिया। केस नंबर 2दया पुत्र छोटेलाल मंगलपुर टोला जगदीशपुर को भी भी एक व्यक्ति ने भेजा। वह भी नौकरी के लिए नाम लिखाने पहुंचा था। उसने फर्टिलाइजर के अधिकारियों को बताया कि उससे कहा गया कि नौकरी तो किसी भी हाल में उसे ही मिलेगी। बस प्रधानमंत्री के आने के पहले जाकर अपना नाम लिखवा दे। नौकरी की गारंटी है।
केस नंबर 3कमलेश पासवान पुत्र नन्हे पासवान मोहरीपुर के रहने वाले हैं। नौकरी की चाहत में वे भी फर्टिलाइजर पहुंच गए थे। कमलेश को नौकरी दिलाने के लिए एक व्यक्ति से बातचीत उसके दोस्त के माध्यम से हुई थी। यह डील कितने में हुई, यह कमलेश नहीं बता पाए। बस कहा कि नौकरी चाहिए इसलिए बात मान ली।
GORAKHPUR: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जुलाई को फर्टिलाइजर का शिलान्यास करने वाले हैं। जाहिर है कि इसके बाद भी फर्टिलाइजर को शुरू होने में वर्षो लगेंगे लेकिन दलालों ने अभी से लोगों को नौकरी के लिए झांसा देना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि फर्टिलाइजर के अधिकारियों के फोन लगातार घनघना रहे हैं। कुछ ही दिनों में गोरखपुर से लेकर मुंबई तक फर्टिलाइजर में नौकरी दिलाने वाले दलालों के बारे में पता चला है। सोमवार को तो तीन युवा फर्टिलाइजर जीएम ऑफिस पहुंच गए। उन्हें बताया गया था कि फर्टिलाइजर में नौकरी मिल रही है। उन्हें भेजा तो कहीं और गया था लेकिन वे सीधे जीएम ऑफिस पहुंचकर नौकरी का फॉर्म मांगने लगे और दलालों की चाल सामने आ गई। 40-40 हजार रुपए लिएफर्टिलाइजर में तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि नौकरी देने वाले दलालों की सबसे अधिक सक्रियता गोरखपुर से लेकर महराजगंज तक है। गोरखपुर में भटहट और पिपराइच एरिया की तरफ के एक व्यक्ति ने करीब 27 लड़कों से 40-40 हजार रुपए नौकरी के नाम पर लिए है। वहीं खलीलाबाद में भी एक व्यक्ति 40 हजार रुपए में नौकरी दिलाने का वादा किया है। आए दिन युवा यहां पहुंचकर नौकरी के बारे में तहकीकात कर रहे हैं। दलालों ने कह रखा है कि वे नौकरी तक डील को सेक्रेट रखें। इसलिए ठगी का शिकार हो चुके युवा इस डर से सामने नहीं आ रहे कि कहीं उनकी नौकरी मिलते-मिलते रह न जाए।
मुंबई और गुजरात से आ रही कॉलफर्टिलाइजर में तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि पिछले कई साल से जितने कॉल नहीं आए, उसके तीन गुना कॉल पिछले दस दिन में आए हैं। सबसे अधिक कॉल गुजरात और मुंबई से आ रहे हैं। सभी का एक ही सवाल रहता है कि फर्टिलाइजर में भर्ती क्या शुरू हो गई? कब शुरू हो रही है? कई ने तो गुजरात और मुंबई के कई कंपनियों का अनुभव प्रमाण पत्र व डिग्रियां भी भेजी है। कॉल कर युवा पूछ रहे हैं कि फर्टिलाइजर में उन्हें नौकरी कैसे मिलेगी? इसके लिए किससे कहना होगा? एक और कर्मचारी का कहना है कि कॉल कारखाना के फोन पर तो आ ही रही है, उन लोगों के घर के नंबर पर भी लोग उनसे पूछ रहे हैं। पूर्व पार्षद मनोज सिंह ने कहा कि नौकरी के लिए लोग अभी से उनसे बात कर रहे हैं। कई ने कॉल कर सोर्स लगाने की बात कही है। वे सभी को समझा रहे हैं।
फर्टिलाइजर की तरफ से किसी भी तरह की नौकरी का आवेदन नहीं निकाला गया है। जब भी आवेदन निकलेगा विज्ञापान के माध्यम से सूचित किया जाएगा। जो लोग भी नौकरी दिलाने का वादा कर रहे हैं वह आपके साथ ठगी कर रहे हैं। ऐसे लोग अगर आपसे संपर्क करते हैं तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। चंद्रा, जीएम, फर्टिलाइजर