GORAKHPUR: नौकरी के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए ठगने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीडि़तों ने आईजी जोन से गुहार लगाई. शुक्रवार को आई जोन के ऑफिस पहुंचे लोगों ने कहा कि फर्जी नियुक्ति पत्र देकर जालसाज लोगों को जाल में फंसाता चला गया. पीडि़त लोगों ने आईजी जोन को बताया कि संतकबीर नगर जिले के महुली धरमैनी निवासी जालसाज सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पीडि़तों की बात सुनकर आईजी ने कार्रवाई का निर्देश संतकबीर नगर जिले की पुलिस को दिया.


सबके साथ किया फर्जीवाड़ा चिलुआताल एरिया के मानबेला निवासी शाकिर और मुशीर अहमद, गुलरिहा एरिया के सराय गुलरिहा निवासी सिकंदर, खजनी के खुटहना निवासी अखिलेश कुमार, पिपराइच के रेतवाहिया निवासी सुशील कुमार, बेचन प्रसाद, जंगल अहमद शाह निवासी कर्मनाथ पासवान, पीपीगंज एरिया के जंगल कौडिय़ा निवासी दुर्गेश पासवान, चौरीचौरा एरिया के टमठा निवासी सोनू सहित कई लोग आईजी से मिलने पहुंचे थे। उन लोगों ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज उनके साथ फर्जीवाड़ा किया गया। पीडि़तों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संत कबीर नगर जिले की पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

Posted By: Inextlive