जिले के पिछड़े बेलघाट में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी की हालत बदलती नजर नहीं आ रही है. यहां पर पेशेंट्स का इलाज पूरी तरह ठप हो गया है. इस अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं है. यहां तैनात ज्यादातर डॉक्टर बगैर बताए लापता चल रहे हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट अब उन्हें एब्सकांड करने की तैयारी कर रहा है. उधर अधीक्षक भी चार दिन से अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि बेलघाट सीएचसी में चार डॉॅक्टर तैनात है। यहां पर सर्जन डॉ। अखिलेश सिंह अधीक्षक के तौर पर तैनात हैं। वह लेवल तीन के डॉक्टर हैं। उसके अलावा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ। विधि मिश्रा, फिजीशियन के तौर पर डॉ। रवि गुप्ता और मेडिकल ऑफिसर के तौर पर तैनात डॉ। विशाल कुमार गुप्ता तैनात हैं। तीनों ही डॉक्टर पिछले एक महीने से अस्पताल ही नहीं गए। यह लोग लापता हो गए हैं। इन्होंने अवकाश पर जाने की कोई सूचना विभाग को नहीं दी। इसके अलावा अस्पताल के अधीक्षक व सर्जन डॉ। अखिलेश सिंह भी चार दिन से बगैर बताए अवकाश पर हैं। जिसके कारण अस्पताल में सभी डॉक्टर पद खाली है। सीएचसी सिंहोरिया से डॉ। विनोद कुमार प्रसाद को बेलघाट ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने भी अब तक ज्वाइन नहीं किया है।

Posted By: Inextlive