डेंगू के चार नए मरीज मिले, संख्या पहुंची 54, सात घरों की नोटिस
गोरखपुर (ब्यूरो)। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक खोखला टोला निवासी 26 वर्षीय युवक, जैन मंदिर दीवान बाजार निवासी 58 वर्षीय महिला, रायगंज निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग और भरोहिया के डेरवा निवासी 25 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिले। जांच के दौरान सभी में डेंगू की पुष्टि हुई है। सभी का इलाज अस्पताल मेें चल रहा है। 1342 स्थानों पर हुआ सोर्स रिडक्शन
उधर लगातार निरोधात्मक कार्रवाई के बावजूद लार्वा मिल रहे हैं। बुधवार को कबीरपुरम््, जाफराबाजार और इलाहीबाग में स्वास्थ्य की टीम ने सात घरों को नोटिस दी। बुधवार को 1342 स्थान पर सोर्स रिडक्शन हुआ। यह इस सीजन में अब तक सबसे बड़ा अभियान है। इसके साथ ही जिले में 24142 स्थान पर सोर्स रिडक्शन हो चुका है। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि अब तक 5891 नमूनों की जांच हुई है। जिसमें रैपिड किट से 4948 नमूनों की जांच की गई। एलाइजा किट से 943 नमूनों की जांच हुई।
210 घरों का हुआ सर्वे, सात को नोटिस
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम लार्वा नष्ट करने के अभियान में लगी रही। कबीरपुरम्, जाफरा बाजार और इलाहीबाग में लार्वा सर्वे और रिडक्शन कार्य हुआ। इस दौरान 235 घरों की जांच हुई। जिसमें सात घरों के 15 कंटेनर में लार्वा मिला। सभी घरों को नोटिस दी गई है। कुल 1342 कंटेनर चेक किए गए। इस क्षेत्र में वरिष्ठ मलेरिया अधिकारी प्रभात रंजन, मलेरिया निरीक्षक नेहा सिंह, पूजा गुप्ता, तबस्सुम, सुरेंद्रनाथ प्रसाद और दो डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर की ड्यूटी लगाई गई है।