GORAKHPUR : गोरखपुर हत्यारों के लिए मुफीद जगह बनता जा रहा है. पिछले एक मंथ में करीब आधा दर्जन लोगों की हत्या के बाद डेडबॉडी फोरलेन और सुनसान जहगों पर फेंक गई. हाइवे पर गाडिय़ों तले रौंदे जाने से डेडबॉडी की पहचान तक मिट गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या को हादसे की शक्ल देने के लिए कातिल लाशों को हाईवे और रेलवे ट्रैक पर फेंक देते है.


कब-कब मिली डेडबॉडी7 दिसंबर- सहजनवां के गीडा के सेक्टर-5 में अज्ञात युवक (45) की डेडबॉडी मिली। 10 दिसंबर- सहजनवां के कसरैल रेलवे क्रासिंग पर वृद्ध की डेडबॉडी मिली।20 दिसंबर - सर्किट हाऊस के पास महिला की डेडबॉडी मिली। 21 दिसंबर- कुसम्ही जंगल के पास महिला की डेडबॉडी मिली। 24 दिसंबर- बेलीपार  के जैतपुर फोरलेन पर युवक की डेडबॉडी मिली।9 जनवरी- खोराबार स्थित फोरलेन पर युवक की डेडबॉडी मिली। बॉडी वाहनों की इस कदर कुचली गई थी कि उसकी पहचान तक संभव नहीं हो सकी। 14 जनवरी- सहजनवां  के कुरमैल गांव के पास चादर में लिपटी युवक की डेडबॉडी मिली। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी।

Posted By: Inextlive