ट्रक की टक्कर से चार घायल
- गाडि़यों की टक्कर में जाम रहा हाइवे
GORAKHPUR: गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर गगहा एरिया के ढरसी गांव के सामने नेशनल हाइवे पर दो वाहनों के बीच टक्कर में चार लोग घायल हो गए। पब्लिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे हुए एक्सीडेंट के बाद दोनों वाहनों के सड़क पर पड़े रहने से घंटों जाम लगा रहा। आवागमन बाधित होने पर पुलिस ने मलबा हटवाने के लिए क्रेन का इंतजाम किया। खराब ट्रक बना हादसे की वजहबुधवार की शाम नेशनल हाइवे पर एक ट्रक खराब हो गया था। गुरुवार की सुबह गोरखपुर से एक ट्रक बड़हलगंज की ओर जा रहा था। पहले से सड़क पर पड़े खराब ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में उसने सामने से आ रहे लग्जरी वाहन में टक्कर मार दी। लग्जरी वाहन में बैठे चार लोग घायल हो गए। दो वाहनों की टक्कर से पूरी तरह से रास्ता ठप हो गया। वहीं, एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पूछताछ में सामने आया कि लग्जरी वाहन में सवार चारों युवक विदेश जाने की तैयारी में लगे थे। इसके लिए वह गुरुवार को एक एजेंसी में इंटरव्यू देने गोरखपुर आ रहे थे। 20 से 25 साल उम्र के सभी युवकों की पहचान महताब, फिरोज, आलम और कैसल के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर युवकों के परिजन भी पहुंच गए।