कमिश्नर ने मंडल के चार सीएमओ का वेतन रोका
- विकास कार्यो में नौवें पायदान पर है गोरखपुर
- निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट न देने वाले अधिकारियों को चेतावनी GORAKHPUR: प्रदेश के 18 मंडलों में हो रहे विकास कार्यो में गोरखपुर मंडल नौवें पायदान पर है। यह बहुत अच्छा नहीं है इसलिए अधिकारी इस बात को गंभीरता से ले लें और विकास कार्यो में तेजी लाएं। यह बातें मंगलवार को सभी विभाग के अधिकारियों के साथ हुए समीक्षा बैठक में कमिश्नर पी। गुरु प्रसाद ने कही। बैठक में आशा व एएनएम के मानदेश का भुगतान न करने पर उन्होंने मंडल के चार सीएमओ के वेतन रोकने का आदेश जारी किया। अधूरे निर्माण पर नाराजगीमंडल में होने वाले 140 हेल्थ पोस्ट के अधूरे निर्माण पर नाराजगी जाहिर करते हुए कमिश्नर ने चिकित्सा विभाग और संबंधित फर्म से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं समाजवादी पेंशन अवशेष लाभार्थियों की पेंशन मई में किसी भी हाल में सभी के खाते में भेजने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 59 हजार का लक्ष्य दिया गया है। इन सभी लाभार्थियों का चयन आगामी 30 मई तक किसी भी हाल में कर लिया जाए।
अधिकारियों को फटकारकमिश्नर ने एक माह पहले जिले में दो गांवों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट देने का आदेश दिया था, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक निरीक्षण रिपोर्ट नहीं भेजी। इससे नाराज कमिश्नर ने संबंधित विभाग के अफसरों को फटकार लगाई। इस दौरान कामधेनु, मिनी कामधेनु व कुक्कुट योजना को लक्ष्य के बराबर प्राप्त करने का आदेश दिया। बैठक में मुख्य रूप से अर्थ और संख्या के निदेशक एए अंसारी, डीएम ओएन सिंह, देवरिया डीएम अनीता श्रीवास्तव, महराजगंज डीएम वीके सिंह, कुशीनगर शम्भू कुमार, नगर आयुक्त बीएन सिंह सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।