- 874 कैंडिडेट्स ने पूरी की दौड़ की बाधा

- गेट खुलने पर अचानक होने लगी धक्का-मुक्की

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए गुरुवार को 946 अभ्यर्थी पहुंचे। सुबह करीब पौने पांच बजे मेन गेट खुलने पर हुई धक्का-मुक्की में चार अभ्यर्थी चोटिल हो गए। ड्यूटी कर्मचारियों ने लाइन ठीक कराकर अभ्यर्थियों को ग्राउंड तक पहुंचाया। 874 अभ्यर्थियों ने दौड़ की बाधा पार करते हुए भर्ती के लिए अपनी जगह बना ली। एसपी ट्रैफिक ने बताया किसी अभ्यर्थी की शिकायत मिलने उसे फौरन दूर किया जा रहा है।

गेट पर खड़े थे अभ्यर्थी

26 वाहिनीं पीएसी ग्राउंड में पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है। ग्राउंड तक पहुंचने के पहले अभ्यर्थियों को जांच पड़ताल की कड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रह है। गुरुवार को 14 सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें 946 लोग ही पहुंचे। भोर में करीब चार बजे से अभ्यर्थियों की भीड़ जुट गई। पौने पांच बजे के आसपास गेट खुला तो किसी ने धक्का-मुक्की कर दी।

दोबारा शामिल होंगे कैंडिडेट्स

धक्का मुक्की के दौरान छपरा निवासी कुंदन त्रिपाठी, अजय कुमार, विजय कुमार और भदोही के राजन सिंह को चोट लग गई। हो- हल्ला होने पर भर्ती प्रक्रिया में लगे पुलिस कर्मचारियों ने लाइन ठीक कराई। सबको एक-एक करके भीतर ले जाया गया। चोट लगने की वजह से चारों ने दूसरे दिन दौड़ में शामिल होने का समय मांगा। कमेटी ने उनके आवेदन पर विचार करते हुए अगली तारीख पर बुला लिया।

भर्ती परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो रही। इसके लिए पहले से होमवर्क किया था। किसी वजह से कोई अभ्यर्थी दौड़ नहीं पा रहा है तो उसके आवेदन पर कमेटी विचार कर रही है।

श्रीप्रकाश द्विवेदी, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive