- पंचायत चुनाव के लिए बनाई गई वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी

- जिला निर्वाचन कार्यालय पर लगा शिकायतकर्ताओं का तांता

GORAKHPUR: चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कोई नई बात नहीं है। विभागीय कर्मचारियों की अनदेखी और लापरवाही से हर साल ही वोटर लिस्ट पर उंगली उठ ही जाती है। इस बार पंचायत चुनाव के लिए अपडेट की गई वोटर लिस्ट भी भारी गड़बड़ी सामने आई है। नई वोटर लिस्ट में पिछले चुनाव से करीब साढ़े चार लाख वोटर कम हो गए हैं। इससे जहां वोटर्स में गुस्सा है, वहीं पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स भी खासे परेशान हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय में भी इसको लेकर कई दर्जन शिकायतें और आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं।

83 से 70 फीसद पर पहुंचा वोटर्स का आंकड़ा

पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले की कुल आबादी के 83 फीसद वोटर थे। आंकड़ों पर नजर डालें तो यह सख्या 29 लाख 79 हजार 387 थी। जबकि इस बार यह संख्या बजाए बढ़ने के घटकर 25 लाख 30 हजार हो गई है। यह टोटल जनसंख्या का 70 फीसद हो गई है। पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स की मानें तो इन पांच वर्षो में करीब ढाई लाख नए वोटर्स भी लिस्ट में शामिल कर लिए गए हैं, जिससे यह आंकड़ा 25 लाख 30 हजार से बढ़कर 27 लाख 93 हजार 207 तक पहुंच गया है।

पिपरौली में सैकड़ों का नाम हो गया साफ

पिपरौली गांव के मिश्रौलिया गांव निवासी सागर पासवान ने बताया कि उनके गांव के करीब डेढ़ सौ लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गया है। इसको लेकर उनके गाव वाले जिला प्रशासन से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं सदर तहसील के डुहिया गांव निवासी ब्रह्मानंद जायसवाल ने बताया कि उनके परिवार के 10 लोगों का नाम वोटर लिस्ट में था, लेकिन इस बार वह नहीं है। जबकि ब्रह्मानंद इस बार खुद ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार हैं। वहीं गांव निवासी शैलेंद्र ने बताया कि गांव के करीब एक दर्जन परिवारों के आधे से अधिक मेंबर्स का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। बीएसपी के महानगर प्रभारी श्रीनारायन ने बताया चरगावां ब्लॉक खरखुटा गांव के सैकड़ों लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है।

प्रत्येक ब्लाक से कम हुए वोट

ब्लाक कम हुए वोटर

चागागवां 10229

भटहट 12808

सरदारनगर 16354

खोराबार 26381

पिपराइच 19101

पिपरौली 17629

सहजनवा 18597

पाली 19224

कैम्पियरगंज 24734

जंगल कौडिया 21721

बेलघाट 21809

खजनी 21712

बासगांव 25842

ब्रह्मपुर 23688

उरुवां 29066

गोला 28720

गगहा 29878

बड़हलगंज 31949

कौड़ीराम 36224

वोटर लिस्ट अपडेशन का काम अधिसूचना जारी होने किया जाएगा। वोटिंग होने से कुछ दिन पहले ही उसे ठीक कर लिया जाएगा। सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में गांवों को छोड़कर शहर में बसे लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं लिया गया था।

- जगनारायन, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive