- बेलीपार सुसाइड केस

- पुलिस के हत्थे चढ़े चारों शोहदे

GORAKHPUR: बेलीपार एरिया में संडे को हुए सुसाइड के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा लेकर जेल भेज दिया। पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी प्रदीप कुमार ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि बेलीपार पुलिस ने सोमवार की रात नौ बजे डवरपार के पास छेड़खानी और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले मुख्य आरोपी सर्वेश उर्फ विक्रम सिंह और उसके भाई विनय को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके चाचा हरिलाल को नौसड़ के पास मंगलवार की रात 11 बजे गिरफ्तार किया गया। वहीं चौथा आरोपी सत्येंद्र मंगलवार की शाम को पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों को धारा 306 और 354 के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। चारों आरोपी बीए में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकत और व्यंगात्मक टिप्पणी करते थे। उनके अभद्र व्यवहार से परेशान होकर छात्रा ने रविवार को घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पीडि़त परिवार को शासन द्वारा मदद के लिए जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी।

Posted By: Inextlive