अपनी संस्कृति से जोड़ेगा संग्रहालय : डॉ. महेश शर्मा
- गोरखनाथ मंदिर में केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ। महेश शर्मा ने किया महायोगी गुरु गोरखनाथ संग्रहालय का शिलान्यास
GORAKHPUR: गोरखपुर वासियों को गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ। महेश शर्मा ने चार करोड़ की लागत वाले महायोगी गुरु गोरखनाथ संग्रहालय की सौगात दी। संग्रहालय का शिलान्यास करते हुए केंद्रीय मंत्री ने इसे लोगों के लिए अपना इतिहास जानने का सुनहरा अवसर बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरक्षपीठाधीश्वर और सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने की। संस्कृति हमारी आत्मा हैइस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्यटन हमारा चेहरा और संस्कृति हमारी आत्मा है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश या समाज की स्थिति खराब करनी हो तो उसके विचारों को प्रदूषित कर दो। संभव है कि कुछ विदेशी ताकतें हमारे लिए भी यही कर रही हों। लेकिन हमें ऐसा होने से रोकना है। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर का संग्रहालय शहर के लोगों को उनके अतीत के बारे में बताएगा। इससे लोगों को अपना इतिहास जानने, समझने का भरपूर मौका मिलेगा।
पर्यटन का है केंद्रइसी क्रम में सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर, संस्कृति और पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण जगह है। कुशीनगर और श्रावस्ती के पास होने के कारण यह पूर्वी उत्तर प्रदेश का खास पर्यटन केंद्र है। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ का ये संग्रहालय लोगों को शहर के स्वर्णिम इतिहास के बारे में बताएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर विधायक डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल, मेयर डॉ। सत्या पांडेय और खजनी विधायक संत प्रसाद मौजूद रहे।
विपक्षियों को दी नसीहत इस दौरान डॉ। महेश शर्मा ने विरोधियों पर भी तंज कसा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की दुर्दशा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। पूंजीपतियों को सुविधा देने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना आदि पूंजीपतियों के लिए नहीं गरीबों के लिए है। वहीं, समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सीएम पारिवारिक क्रिकेट खेलें, प्रदेश की पिच बर्बाद न करें।