चेकिंग है या हंगामा
- एक मोबाइल की दुकान पर मीटर खोलने को लेकर हुआ हंगामा
- 14 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिजली चेकिंग के दौरान डेली किसी न किसी एरिया में बवाल हो रहा है। वेंस्डे को घासीकटरा एरिया में चेकिंग के दौरान कई जगह छोटे-मोटे हंगामे हुए। घासीकटरा में एक दुकान मालिक को बिना बताए मीटर तोड़ने को लेकर जमकर विवाद हुआ। बाद में बिजली कर्मचारी लाइन काटकर चले आए। एक घंटे बाद जब दुकानदार ने दुकान का कागज दिखाया, उसके बाद उसका कनेक्शन जोड़ा गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को जमकर विरोध किया। किसी तरह प्रशासन ने मामला शांत कराया, उसके बाद फिर से चेकिंग शुरू हुई। 63 मीटर हुए चेंजवेंस्डे को घासीकटरा एरिया के 125 घरों में बिजली चेकिंग की गई। इस दौरान विभाग ने कुल 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इनमें 7 कंज्यूमर्स से 82 हजार रुपए बतौर शमन शुल्क वसूला गया, वहीं 7 लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए विजिलेंस को लिस्ट दे दी गई। इस दौरान टीम ने कुल 63 मीटर बदले, 18 घरों में लोड बढ़ाया। इस दौरान टीम को कुल 1.78 लाख रुपए बतौर निर्धारण शुल्क मिले। चेकिंग के दौरान बिजली विभाग ने 12 नए कनेक्शन भी दिए।
दूध का जला छांछ भी
तुर्कमानपुर में कैंप लगाने के बाद हुए हंगामे से सबक लेते हुए बिजली विभाग ने फैसला किया है कि अब जिस एरिया में चेकिंग होगी, वहां एक दिन पहले पब्लिक की प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए कैंप लगाया जाएगा। थर्सडे को शाहपुर सब स्टेशन पर कैंप लगाया जाएगा। यह जानकारी राप्तीनगर के एसडीओ वाईके चतुर्वेदी ने दी। उन्होंने बताया कि फ्राइडे को गीतावाटिका फीडर पर चेकिंग की जाएगी। बिजली चेकिंग का अभियान जारी रहेगा। कुछ अराजकतत्व हैं जो लगातार अभियान में रूकावट पैदा कर रहे हैं। इन अराजक तत्वों से निपटने के लिए बिजली विभाग पुलिस की मदद ले रहा है। एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम