SAHJANWA: सहजनवां थाना क्षेत्र में दूसरे की जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा करने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

2013 का है मामला

पिपरौली चौकी अंतर्गत खानिमपुर निवासी राम रतन साहनी ने 2013 में सहजनवां थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया कि दिनेश और संजय नाम के दो दलालों ने फर्जी तरीके से दूसरे की जमीन बैनामा कर दिया। दोनों दलाल रामरतन के पास गए और जमीन दिखाया। फिर संजय और दिनेश ने रिंकू नामक एक युवक को फर्जी काश्तकार बनाकर जमीन रजिस्ट्री करा दी। सरैया निवासी जमीन के असली मालिक ने अपना कागज दिखाकर जमीन को अपना बनाया तब मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद राम रतन साहनी ने दिनेश, संजय और रिंकू के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने दिनेश और संजय को जेल भेज दिया था लेकिन रिंकू फरार चल रहा था। घघसरा चौकी प्रभारी संजय सिंह ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र के बशारतपुर से आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है।

Posted By: Inextlive