Gorakhpur News : वन विभाग ने अलग-अलग रेंज में लगाए 10 हजार पौधे
गोरखपुर (ब्यूरो)।कुल 12 लाख पौधरोपण में 25 परसेंट पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन पीएम के कार्यक्रम होने से इसके आगे तीन दिवसीय वृह्द अभियान को विस्तृत रूप से आयोजित किया जाएगा। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, तिलकोनिया रेंज के रामगढ़ बीट में स्थित विनोद वन विश्राम भवन के परिसर में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पौधारोपण किया। इस दौरान आंवला, आम, नीम, बहेड़ा, पुतरनजीवा सहित कई औषधि पौधों को रोपित किया गया।सात जुलाई तक पौध रोपण
उप प्रभागीय वनाधिकरी महेन्द्र सिंह ने बताया कि कुस्मही के रामगढ़ रेंज, पनीयरा के बाकी रेंज, परतावल रेंज, गोरखपुर रेंज में स्थित जंगलों और वन विभाग के जमीन में पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने बताया कि सात जुलाई तक वन विभाग को मिले लक्ष्य के सापेक्ष 25 परसेंट पौधों का रोपण करना है। इसके बाद अन्य पौधों का रोपण वृहद अभियान की तिथि निर्धारित होने के बाद किया जाएगा। वनाधिकारी के अनुसार जंगल क्षेत्र में सागौन समेत जंगली पौधों और अन्य जगहों पर औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है। पौधारोपण अभियान में डीएफओ विकास यादव, क्षेत्रीय वनाधिकारी तिलकोनिया राम सूरत यादव, वन दारोगा अजीत प्रताप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।