आतंकवाद निरोधी दस्ता, करेगा सुरक्षा
- एक सब इंस्पेक्टर, चार कांस्टेबल की बनेगी टीम
- एसएलआर और एके 47 से लैस रहेंगे सुरक्षा कर्मचारी GORAKHPUR: गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में 14 जनवरी से शुरू होने वाले खिचड़ी मेले की सुरक्षा पुलिस के स्पेशल दस्ते के जिम्मे होगी। अत्याधुनिक असलहों से लैस पुलिस कर्मचारी इस बार मेले की सुरक्षा कमान संभालेंगे। गुरुवार को मेले की सुरक्षा की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे आईजी मोहित अग्रवाल ने यह निर्देश जारी किए। आईजी ने कहा कि हर हाल में मेले की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाएगी। सभी पुलिस कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहकर ड्यूटी निभानी होगी। भीड़ बढ़ने पर पुलिस की भूमिका बदल जाएगी। दूरबीन से मेले पर रखेंगे नजरगोरखनाथ मेले में तकरीबन बुढ़वा मंगल तक भारी भीड़ रहती है। मेले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर साल सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं। एसटीएस, यूपी एसटीएफ भी अपनी ओर से मुस्तैदी बरतता है। खुफिया तंत्र भी पूरी सक्रियता दिखाता है। मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कर्मचारियों की बड़ी पैमाने पर तैनाती की जाती है। इस बार चार आतंकवादी निरोधी दस्ता बनाकर निगरानी करने का निर्देश आईजी ने दिया। हर दस्ते में एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल होंगे। आधुनिक असलहों से लैस दस्ता में शामिल कर्मचारी मेले के दौरान भ्रमण करते रहेंगे। इसके अलावा मेले में बने सात वाच टावर पर तैनात पुलिस कर्मचारी दूरबीन से निगरानी करेंगे।
गाइड बनकर साथ देगी पुलिस गुरुवार को मेले की सुरक्षा का जायजा लेते हुए आईजी ने पुलिस कर्मचारियों को सद्व्यवहार की हिदायत दी। आईजी ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने, उनके भटकने पर पुलिस गाइड की भूमिका में रहे। हर व्यक्ति को दर्शन कराने के लिए सही रास्ता बताएं। पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों में वाहनों की संख्या अधिक होने पर उनके नए स्थानों पर पार्क कराया जाए। आईजी ने कहा कि शुक्रवार की देर शाम से ही व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने में पुलिस लग जाए। पुलिस कर्मचारी अपने साथ रस्सी भी रखें जिससे जरूरत पड़ने पर मदद ली जा सके। महिलाओं की अलग से लाइन लगवाई जाए। उनके साथ किसी तरह की बदसलूकी न होना पाए। इसका खास ख्याल रखा जाए। आईजी ने कहा कि बम डिस्पोजल दस्ता के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी मेले में परमानेंट मौजूद रहेगी।