फोर्स ने तोड़ी कच्ची शराब की भट्ठियां
-बेलदारपुर, सिक्टौर, ओमकार नगर गांव में कच्ची के धंधेबाजों के खिलाफ चलाया अभियान
-दर्जनों भट्टियों को तोड़ा, 50 कुंतल से अधिक लहन की गई नष्ट MANIRAM: पंचायत चुनाव के दौरान शांत रही पुलिस फिर से कच्ची के धंधेबाजों पर शिकंजा कसने लगी है। अब इसे देर से आई अकल कहें या किसी बवाल का डर, बुधवार को चिलुआताल पुलिस ने कच्ची के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। एसओ की अगुवाई में पुलिस ने बेलदारपुर, सिक्टौर व ओमकार नगर में छापेमारी की और करीब 50 कुंतल लहन नष्ट करने का दावा किया। इस दौरान पुलिस की कार्यशैली इलाके में चर्चा का विषय रही। कारोबारियों को दौड़ा-दौड़ाकर अरेस्ट किया गया। मौके से पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया। घरों से मिली लहनबेलदारपुर, सिक्टौर और ओमकार नगर में लंबे समय से कच्ची शराब बनने की बात सामने आ रही थी। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की थी। बुधवार को पुलिस हरकत में आई और फोर्स के साथ छापेमारी की। इस दौरान कई घरों से कच्ची शराब, लहन बरामद की गई। साथ ही दर्जनों भट्टियों को तोड़ा गया।
भाग निकले धंधेबाजपुलिस के डर से कई धंधेबाज मौके से भाग निकले। ओमकार नगर में पुलिस काफी पहले ही पहुंच गई होती। लेकिन कुछ महिलाओं के नाते उसे पीछे हटना पड़ा। बुधवार को पुलिस ने दर्जनों घरों में छापेमारी की और भट्टियों को तोड़ा। पुलिस ने मौके पर मौजूद समाचार पत्र प्रतिनिधि से बदसलूकी की और उसका मोबाइल छीन लिया।
कच्ची शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। शिकायत मिलने पर भारी फोर्स के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और कच्ची शराब के साथ भारी मात्रा में लहन भी बरामद किया गया। धंधेबाजों पर कार्रवाई की जाएगी। रामपाल यादव, एसओ चिलुआताल