- बाइक लूटने का एक आरोपी अरेस्ट

- दो बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद

-पुरजा-पुरजा निकालकर बेचते थे बाइक

GORAKHPUR: बाइक लूटने वाले गैंग के एक मेंबर को तिवारीपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है। वेंस्डे इवनिंग व्हीकल चेकिंग के दौरान पुलिस को कामयाबी मिली। वह लूट की बाइक लेकर घूम रहा था। उसके पास से दो बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ चोरी, चोरी के माल के साथ पकड़े जाने और आ‌र्म्स एक्ट का मामला दर्ज करके जेल भेज दिया। इस गैंग के मेंबर्स लूट करने के लिए बाइक लूटते हैं।

पुलिस को देखकर भागे तो बढ़ गया शक

वेंस्डे इवनिंग एसएसपी ने व्हीकल चेकिंग का निर्देश दिया। तिवारीपुर के कार्यवाहक एसओ देवेंद्र कुमार सिंह, एसआई शैलेंद्र यादव, कांस्टेबल जनार्दन पटेल, लाल बहादुर यादव और जितेंद्र मौर्या घुनघुन कोठा पहुंचे। वहां चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनको रोका तो एक युवक बंधे से नीचे खेत में भाग गया। दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया। जांच में वह बाइक का कोई कागज नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने बताया कि बाइक लूट की है।

संतकबीर नगर से लेकर गोरखपुर तक करते हैं वारदात

पकड़े गए युवक की पहचान सहजनवां एरिया के मलउर उर्फ मुस्तफाबाद निवासी रामसिंह उर्फ सोनू सिंह के रूप में हुई। उसके पास से लूट की दो बाइक बरामद हुई। उसने पुलिस को बताया कि गोरखपुर और संतकबीर नगर में कई वारदातें की है। अपने साथियों के साथ वह लोग लूट करते हैं। इसके लिए वे रास्ते में किसी अन्य की बाइक लूटते हैं। फिर उसी बाइक से दूसरी वारदात करते हैं। लूट की बाइक को वह बेच देते हैं। मौका न मिलने पर उसका पुरजा-पुरजा अलग कर देते हैं। पकड़े गए बदमाशों ने तिवारीपुर एरिया में दो, संतकबीर नगर जिले के बखिरा में एक और सहजनवां में एक बाइक की लूट की है।

बाइक लूट में शामिल अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। पूछताछ में कई जरूरी जानकारी मिली है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive