मिली मेजबानी तो शुरू की खानापूर्ति
- सेलेक्टर्स लेते रहे नंगे बदन खिलाडि़यों का ट्रायल
- 14 से शुरू होगा स्टेट लेवल फुटबाल टूर्नामेंट द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोरखपुर में जूनियर का स्टेट लेवल फुटबाल टूर्नामेंट 14 फरवरी से शुरू हो रहा है। खिलाड़ी जहां प्रैक्टिस की तैयारी में जुटे हैं, वहीं आयोजक उसे सफल बनाने में, मगर एसोसिएशन सिर्फ खानापूर्ति करने में लगा है। बिना लीग मैच के सिर्फ ट्रायल के आधार पर मंडल की टीम का सेलेक्शन किया जा रहा है। प्रैक्टिस मैच में भी सारे नियमों को दरकिनार कर दिया गया। सेलेक्टर ग्राउंड पर खेल रहे नंगे बदन खिलाडि़यों का ट्रायल लेते रहे, मगर कोई आपत्ति नहीं जताई। इतने कम समय में पूरे मंडल से टैलेंट तलाशना किसी के लिए आसान नहीं है। 18 टीम दिखाएंगी दम14 से 21 फरवरी के बीच रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूनियर स्टेट लेवल फुटबाल टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसके लिए स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट तैयारी में जुटा है। टूर्नामेंट में गोरखपुर के अलावा 17 मंडल की टीम के पार्टिसिपेट करने की उम्मीद है। स्टेट लेवल में पार्टिसिपेट करने वाली टीम का सेलेक्शन डिस्ट्रिक्ट लीग के बाद मंडलीय लीग के आधार पर किया जाता है क्योंकि लीग में खिलाड़ी का असली टैलेंट नजर आता है। ट्रायल में असली टैलेंट पहचानना मुश्किल होता है, मगर गोरखपुर में विवाद के कारण इस साल डिस्ट्रिक्ट लीग नहीं हुई। जब स्टेट लेवल की मेजबानी मिली तो एसोसिएशन ने खानापूर्ति शुरू कर दी। टूर्नामेंट के चार दिन पहले ट्यूज्डे को ट्रायल कराया गया जिसके आधार पर गोरखपुर मंडल टीम का सेलेक्शन किया जाएगा।
14 फरवरी से स्टेट लेवल फुटबाल टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। इसमें गोरखपुर रीजन की टीम भी पार्टिसिपेट करेगी। इसके लिए ट्रायल के आधार पर टीम का सेलेक्शन किया जा रहा है। इस साल लीग नहीं हुई, मगर टीम के सेलेक्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मो। आमिर खान, सेक्रेटरी, गोरखपुर फुटबाल संघ 14 फरवरी से स्टेट लेवल टूर्नामेंट शुरू हो रहा है जिसे कराने के लिए तैयारी की जा रही है। 18 टीम के पार्टिसिपेट करने की उम्मीद है। गोरखपुर की टीम का सेलेक्शन एसोसिएशन करेगा। अश्विनी कुमार सिंह, रीजनल स्पोर्ट्स अफसर