- क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में खाद्यान वितरण में मिल रही अनियमितता की शिकायत

BHALUAN/GAGHA: सरकार की कोशिश है कि हर भूखे व्यक्ति को भोजन मिले। गरीब से गरीब परिवार की थाली में दो जून की रोटी और सर पर छत हो। इसके लिए तरह-तरह की योजना व व्यवस्था बना कर चलाई जा रही है। इसके बावजूद गरीबों के निवाले पर राशन माफियाओं की दृष्टि ऐसा होने नहीं दे रही। क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में अन्तयोदय, बीपीएल व एपीएल कार्ड धारकों के मध्य वितरीत किए जाने वाले खाद्यान्न में भारी अनियमितता की शिकायतें मिल रही हैं। ग्रामीणों का तो यहां तक आरोप है कि इस पूरे गोरखधंधे में कुछ जिम्मेदार भी माफियाओं के साथ मिले हुए हैं।

नहीं मिल रहा जवाब

क्षेत्र में हो रही राशन अनियमितता के संबंध में एक आरटीआई कार्यकर्ता आशीष राय ने जिम्मेदार विभाग से जानकारी भी लेनी चाही लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार आला अधिकारियों के पास इस बात की शिकायत लेकर चक्कर लगाए लेकिन कोई सटीक जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि डीएम से लेकर प्रमुख सचिव तक कागजी कार्रवाई कर चुके लेकिन जांच में एक कदम भी प्रगति नहीं हुई। अब मजबूर हो कर पूरे प्रकरण की जांच के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

ग्रामीणों में भी आक्रोश

वहीं, ग्रामीणों ने भी कई बार अनियमितता को लेकर ावाज उठाई है लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर चुप करा दिया गया। ग्रामीण सुधाकर तिवारी, संतकुमार सिंह, नरसिंह यादव आदि लोगों का कहना है कि सर्वाधिक धांधली एपीएल कार्ड धारकों के साथ हो रही है। लोगों ने इस मामले की जांच को लेकर आवाज बुलंद करने का मन बनाया है।

वर्जन

सूचना मांगने वाले कई लोग आते हैं। समयानुसार सूचना दी भी जाती है। रही बात इस मामले की तो इससे संबंधित कोई कागज मुझे नहीं मिला है। अगर वे आकर मिलें तो मैं सूचना अवश्य दे दूंगा।

- जिला पूर्ति अधिकारी, कमल नयन सिंह

Posted By: Inextlive