- गीडा में हुई लूट में शामिल बदमाशों की तलाश

- अंधेरा होने से नहीं पहचान पाया सीसीटीवी कैमरा

GORAKHPUR: सहजनवां एरिया के गीडा में हुई लूट को पुलिस अफसरों ने गंभीरता से लिया है। पुलिस ने माना कि पेशेवर गैंग ने वारदात की है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम को एक्टिव कर दिया गया है। हालांकि सीसीटीवी कैमरा पुलिस की मदद में नाकाम रहा। अंधेरे की वजह से कैमरे में कैद तस्वीरें धुंधली हो गई हैं।

रास्ता पूछकर लूटा

गीडा के सेक्टर क्फ् में गुटखा फैक्ट्री में उज्जीपार निवासी पुजारी काम करता है। थर्सडे इवनिंग वह साढ़े चार लाख रुपए लेकर फैक्ट्री जा रहा था। फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने उसको रोक लिया। नगवा की तरफ जाने का रास्ता पूछा। इसके बाद सेल्समैन को तमंचा सटाकर डिग्गी में रखा रुपया निकालकर फरार हो गए। बदमाशों के भागने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में लगी फुटेज का निरीक्षण भी किया। बदमाशों की तलाश करने का निर्देश एसओ सहजनवां को दिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पेशेवर गैंग के बदमाशों ने वारदात की है। इसके लिए बदमाशों ने कई दिनों तक रेकी की। इसके बाद सेल्समैन को निशाना बनाया।

Posted By: Inextlive