जेल अफसरों को अर्दब में लेने की कोशिश
- बंदी रक्षक की वर्दी उतरवाने का मामला
- घटना के बाद बढ़ी दहशत, गश्त से डर रहे बंदी रक्षक GORAKHPUR: मंडलीय कारागार के बंदी रक्षक की वर्दी उतरवाने, होमगार्ड को धमकाने की घटना में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस कार्रवाई कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि जेल प्रशासन को अर्दब में लेने के लिए वारदात की गई है। इसके पहले एक डिप्टी जेलर के घर में लूटपाट हो चुकी है। संगीनों के साये में जेल की चहारदीवारीफ्राइडे नाइट वाच टावर तीन पर तैनात देवेंद्र कुमार को बदमाश ने लूट लिया। टावर पर चढ़े बदमाश ने पिस्टल सटाकर देवेंद्र को जानमाल की धमकी दी। उसकी वर्दी उतरवा लिया। नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गया। इसके बाद बदमाश ने तीन नंबर टावर पर मौजूद होमगार्ड विनोद पांडेय को भी धमकाया। सैटर्डे को आईजी जोन अमिताभ यश सहित अन्य अफसरों ने मौका मुआयना किया। आईजी के निर्देश पर अमल शुरू हो गया है। जेल की चहारदीवारी संगीनों के साये में आ गई है। टावर पर बंदी रक्षक के साथ एक पीएसी जवान की ड्यूटी लगाई गई है। बाउंड्री के गैप में एक बंदी रक्षक और पीएसी जवान तैनात कर दिए गए हैं। सभी असलहे से लैस होकर निगरानी कर रहे हैं।
आईजी के निर्देश पर शुरू हुआ अमल घटना की सूचना को आईजी अमिताभ यश ने गंभीरता से लिया। डीआईजी, डीएम और एसएसपी के साथ वह इंस्पेक्शन करने पहुंचे। उन्होंने मुलाकातियों की वीडियोग्राफी कराने, पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाने, जेल चौकी पर दो सिपाहियों की परमानेंट ड्यूटी लगाने, जेल के सीसीटीवी कैमरों की रोजाना जांच करके उसकी रिपोर्ट भेजने, बंद बदमाशों और जेल से जमानत पर छूटने वालों की लिस्ट बनाने को कहा। आईजी के निर्देश पर जेल प्रशासन ने अमल शुरू कर दिया है। जेल के बाहर से सुरक्षा घेरे को मजबूत कर दिया गया है। उधर देवेंद्र की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर किया गया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बदमाशों का अभी सुराग नहीं लग सका है। दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अनिल उपाध्याय, एसओ शाहपुर