कोहरा रोकने लगा रफ्तार
- फ्लाइट्स होने लगीं कैंसल, ट्रेनें हो रहीं लेट, बसों की स्पीड पर भी असर
-सुबह-शाम घना कोहरा, 500 से 200 मीटर के बीच सिमटी विजबिलिटी GORAKHPUR: नवंबर का आखिरी सप्ताह चल रहा है। हालांकि सर्दी का सितम तो अभी कम है, लेकिन कोहरे ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। सुबह और शाम के वक्त विजिबिलिटी प्रभावित होने लगी है। इसके चलते पिछले पूरे हफ्ते फ्लाइट्स कैंसिल रहीं। वहीं ट्रेन्स भी लेट होने लगी हैं। इन सबके साथ बसों के आवागमन पर भी असर पड़ा है। 17 घंटे तक लेट रही ट्रेनेंगोरखपुर से हर रोज चलने और यहां से गुजरने वाली करीब 150 ट्रेनें हैं। इन ट्रेनों में तीन लाख से अधिक पैसेंजर सफर करते हैं। इनमें से कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। कई ट्रेनें तो रूट डायवर्ट होने की वजह से सोमवार को अपने निर्धारित समय से 17 घंटे तक लेट रही। ऐसे में पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह ट्रेनें रही लेटट्रेन नंबर ट्रेन कितनी रही लेट
12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 2.58 घंटे 12553 वैशाली एक्सप्रेस 4.15 घंटे 12554 वैशाली एक्सप्रेस 1.50 घंटे 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 2.40 घंटे 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 17.30 घंटे 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 1.30 घंटे12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 2.55 घंटे
15008 कृषक एक्सप्रेस 1.45 घंटे ------------------- बसों के भी थमने लगे पहिए कोहरे की मार अब बसों की रफ्तार पर भी असर डालने लगी है। गोरखपुर रीजन से रोजाना 690 बसों का संचालन हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इनमें से ज्यादातर बसें या तो लेट नाइट चलती हैं या फिर सुबह के समय। बसों के आवागमन में होने वाली देरी से रोजाना 50 हजार से अधिक रोडवेज पैसेंजर्स को परेशानी उठानी पड़ रही है। कोहरे की वजह से बसें जहां घंटों लेट हो रही हैं, वहीं रास्ता साफ न दिखाई देने की वजह से हादसों के चांसेज भी बढ़ जाते हैं। -690 बसें गोरखपुर रीजन से चलती हैं हर रोज -50 हजार से ज्यादा पैसेंजर्स को उठानी पड़ रही परेशानी ----------- एक भी उड़ान नहींपिछले एक हफ्ते से गोरखपुर में एक भी यात्री विमान नहीं लैंड कर सका है। इसकी वजह है कोहरा। गौरतलब है कि गोरखपुर से रोजाना दिल्ली के लिए दो व कोलकाता के लिए एक उड़ान होती है। इन तीन फ्लाइट्स से हर रोज करीब 500 पैसेंजर्स सफर करते हैं। हालांकि स्पाइस जेट व एयर इंडिया की ओर से पहले ही इस बात की घोषणा की जा चुकी थी कि मौसम खराब होने की वजह से 10 दिसंबर से 15 फरवरी तक उड़ानें कैंसिल रहेंगी। लेकिन उससे पहले ही मौसम के बदले रुख ने परेशानी बढ़ा दी है।
बॉक्स आप भी बरतें सावधानी गोरखपुर से सहजनवां बड़हलगंज, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, लखनऊ, कुशीनगर आदि जगहों पर जाने के लिए निजी साधनों का इस्तेमाल करते हैं। सुबह और रात के वक्त धुंध बढ़ने के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो जा रही है। ऐसे में आपको भी सावधानी बरतनी चाहिए। फॉग में गाड़ी चलाते वक्त ये करें - गाड़ी में अगर फॉग लैंप नहीं है तो जरूर से लगवाएं। सभी इंडिकेटर्स दुरुस्त करवाएं। - हेडलाइट्स लो बीम पर रखें। इससे देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा।- घने कोहरे में सड़क के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी चलाएं, जिससे आपकी गाड़ी एक सीधी दिशा में बिना इधर-उधर भटके चलती रहेगी।
- हाईवे पर सड़कों के किनारे पर बनी पीली लाइन को फॉलो करके भी आसानी से गाड़ी चलाई जा सकती है। - कोहरे में सड़क पर सुरक्षित चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाले वाहन से अपनी गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं। - कोहरे में सड़कें भी गीली रहती हैं इसलिए ब्रेक के लिए ज्यादा दूरी रखना अच्छा रहता है। - कहीं मुड़ना है तो काफी पहले से इंडिकेटर दे दें, जिससे दूसरी गाडियों को टाइम मिल सके। ये न करें - पूरी कोशिश करें कि अर्ली मॉर्निग या लेट नाइट वाहन से न निकलें। अगर बहुत जरूरी हो तभी जाएं। - सिर्फ फॉग लाइट्स के भरोसे न रहें। साथ में हेडलाइट्स भी जलाकर रखें। दूर से आने वाले को केवल फॉग लाइट्स दिखाई नहीं देतीं। - तेजगति से बचें। घने कोहरे में तेज गति हादसे का सबब बन सकता है। - कोहरे के वक्त आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने से बचें। - खासतौर से ट्रक या टैंपो चालक किसी भी होटल या ढाबे के आगे अपने वाहनों को सड़क पर पार्क नहीं करें।