- थर्सडे मार्निग धूप निकलने के आसार, रात में होगा घना कोहरा

- लगातार बढ़ रही गलन से सड़कों पर पहले ही पसर जा रहा है सन्नाटा

GORAKHPUR : पिछले कुछ दिनों से मौसम की सख्ती से परेशान गोरखपुराइट्स को थर्सडे ने काफी राहत दी। इस दौरान जहां मौसम के सख्त तेवर थोड़ा हल्के हो गए, वहीं दो-तीन दिन से गायब सूरज के भी दर्शन हो गए, लेकिन मौसम के इस टर्न के बाद भी ठंड का कहर अब भी जारी है। सूरज निकलने से गोरखपुराइट्स को राहत तो मिली, लेकिन बावजूद इसके गलन ने उन्हें काफी परेशान किया। सख्त धूप के बाद भी सर्द हवाएं जिस्म को चुभती रहीं, वहीं गाड़ी और किसी दूसरे साधन से चलने वालों को दिनभर ठंड का अहसास होता रहा।

आगे राहत मिलने के आसार

मौसम की इस सख्ती से गोरखपुराइट्स को आगे राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो फ्राइडे से मैक्सिमम टेंप्रेचर में थोड़ा इजाफा होगा, लेकिन गलन अभी आगे भी सताएगी। थर्सडे को मिनिमम टेंप्रेचर जहां 8 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं मैक्सिमम टेंप्रेचर क्7.ख् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो फ्राइडे और सैटर्डे को भी मौसम ऐसा ही रहेगा, इस दौरान मिनिमम टेंप्रेचर तो सेम रहेगा, लेकिन मैक्सिमम टेंप्रेचर में इजाफा होगा।

मगर सताएगा कोहरा

इस मौसम की उठा-पटक के बीच आगे मौसम थोड़ा राहत भरा तो रहेगा, लेकिन इस दौरान गोरखपुराइट्स को कोहरा जरूर परेशान करेगा। मौसम विभाग की मानें तो इस वीक में गोरखपुराइट्स को दिन में भले ही सर्दी से राहत मिल जाए, लेकिन टेंप्रेचर डिफरेंस की वजह से कोहरा जरूर बढ़ जाएगा। इसका सबसे ज्यादा असर रात के वक्त दिखेगा, इसकी वजह से गलन भी रहेगी। मौसम की इस सख्ती की वजह से इन दिनों सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है, वहीं लोग घरों को छोड़ बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं।

Posted By: Inextlive