अभी जारी रहेगी मौसम की आंख मिचौली
- शनिवार को छाया रहेगा बादल, बढ़ेगी हल्की ठंड
- कई एरियाज में हो सकती है हल्की बुंदाबांदी - धूप के साथ बढ़ेगी गलन, चलेंगी सर्द हवाएं GORAKHPUR: मौसम लगातार करवट ले रहा है। कभी अचानक से ठंड बढ़ जा रही है, तो कभी गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही है। मौसम की इस आंख मिचौली का असर अब लोगों की सेहत पर भी पड़ने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को एक बार फिर मौसम में नया मोड़ आने की संभावना है। इस बीच बादल रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी के भी आसार बन सकते हैं। इससे टेंप्रेचर में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि बारिश का खास असर गोरखपुर व आसपास के एरियाज में कम ही रहेगा। हां इससे सुबह से ही ठंड थोड़ी बढ़ जाएगी, लेकिन दिन में धूप पूरी तरह निकलेगी। गोरखपुर में पड़ेगा असरमौसम विभाग नई दिल्ली के मौसम वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक शनिवार को हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से मौसम में एक बार फिर चेंजिंग आने की संभावना है। इससे इस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में मौसम खराब होने के साथ बारिश की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि सिस्टम में अगर कुछ चेंजिंग हुई तो इसका असर गोरखपुर में भी पड़ेगा। इससे यहां सुबह से बादल तो रहेगा ही, साथ ही हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि शुक्रवार को मिनिमम टेंप्रेचर 15.6 डिग्री रहा जबकि मैक्सिमम 29.2 डिग्री रहा, लेकिन इससे ट्रेंप्रेचर में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। साथ ही मौसम में नमी के कारण हल्की ठंड भी बढ़ेगी।
कैसा रहेगा ट्रेंप्रेचर डेट मिनिमम मैक्सिमम 27 फरवरी 12.0 31.0 28 फरवरी 12.0 31.0 29 फरवरी 12.0 31.0 1 मार्च 11.0 30.0 2 मार्च 11.0 30.03 मार्च 11.0 30.0