पांच बकायदारों का आवंटन रद्द, 50 पर कार्रवाई की तैयारी
- शहर में 50 और दुकानों का आवंटन रद्द करने के लिए होगी कार्रवाई
GORAKHPUR: नगर निगम की दुकान का किराया न चुकाने वालों पर निगम की तिरछी नजर है। सोमवार को ऐसे ही लोगों के खिलाफ नगर निगम का चाबुक चला। नगर निगम के बड़े बकायदारों की लिस्ट में शामिल शहर के पांच बड़े बकायदारों के आवंटन रद्द कर दिया गया। आगे भी कार्रवाई का यह सिलसिला जारी रहेगा। दी जा चुकी है नोटिससहायक नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह का कहना है कि शहर के जितने भी दुकानदार है, उनको किराया जमा करने के लिए नोटिस दी जा चुकी है। जो बड़े बकायदार हैं, उनको एक साल से नोटिस दी जा रही थी कि वह अपना बकाया जमा कर दें। लेकिन उन्होंने इसे नजर अंदाज कर दिया। नगर निगम की शहर में कुल 2242 दुकानें है। अभी 50 ऐसी दुकानें हैं, जिन पर एक लाख रुपए से अधिक का बकाया है, अब इन दुकानों के भी आवंटन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
इनका रद्द हुआ आवंटन आवंटी का नाम एरिया इंद्रजीत सिंह नर्सेज हॉस्टल हट्ठी माई मंदिरमदन मोहन त्रिपाठी नर्सेज हॉस्टल हट्ठी माई मंदिर
आद्यया प्रसाद पांडेय नर्सेज हॉस्टल हट्ठी माई मंदिर कमल देव असुरन चौक मनोज असुरन चौक बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पांच लोगों के आवंटन रद्द कर दिए गए हैं। 50 अन्य पर कार्रवाई की तैयारी है। यह कार्रवाई इसी माह में हो जाएगा। स्वर्ण सिंह, सहायक नगर आयुक्त