जिले में डेंगू की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है. गुरुवार को डेंगू के पांच नए मामले सामने आए. इसमें एक बालक तीन युवक और एक महिला शामिल हैं. इन जिला अस्पताल में सैंपल जांच में डेंगू की पुष्टि हुई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या अब तक बढ़कर 59 हो गई हैं। इनमें 34 शहर के और 25 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या कुल 18 से अधिक हो गई है, जिसके बाद अब यहां लोगों को एडमिट करने की जगह नहीं है। इस मामले में एसआईसी ने बेड बढ़ाने की बात कही है। बेतियाहाता निवासी 34 वर्षीय युवक, सिविल लाइंस निवासी 37 वर्षीय महिला, अलीनगर निवासी 26 वर्षीय युवक, कौड़ीराम विशुनपुर सिकरीगंज निवासी 38 वर्षीय युवक और पिपरौली अदिलापार निवासी 13 वर्षीय बालक तेज बुखार से पीडि़त है। अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर्स ने लक्षण के आधार पर उनके नमूने डेंगू जांच के लिए भेजा था। रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। 19 बर्तनों में मिले लार्वा
जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि गुरुवार को टीम ने जटेपुर, पुर्दिलपुर, अलीनगर व दीवान बाजार उनके घरों की जांच की। गुरुवार को इन कॉलोनियों में 152 घरों में 1269 कंटेनरों की जांच की गई। आठ घरों के टूटे-फूटे 19 बर्तनों में जमा पानी में मच्छरों के लार्वा मिले। उन्हें नष्ट कर भवन मालिकों को नोटिस दिया गया है। वहीं 1269 स्थानों पर विभाग ने एंअीलार्वा का छिड़काव किया। अब तक 61133 लोगों की जांच कराई गई है। इस अवसर पर सहायक मलेरिया अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, मलेरिया निरीक्षक रवि कुमार मल्ल, प्रतिमा निशि, सुरेंद्र प्रसाद मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive