गत्ता व्यापारी के घर पांच लाख की चोरी
-बेतियाहाता में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना
- रात में ताला बंद कर रिश्तेदार के घर गए थे सोने GORAKHPUR: सिटी के बेतियाहाता में लूट, गोली कांड का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि मंगलवार की रात चोरों ने गत्ता व्यापारी के बंद मकान का ताला तोड़कर पुलिस को फिर चुनौती दे दी। चोर कमरे से नकदी समेत पांच लाख के जेवरात उड़ा ले गए। बुधवार सुबह घर पहुंचने पर गत्ता व्यापारी को घटना का पता लगा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर कैंट पुलिस और डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। एरिया में तीन ताबड़तोड़ घटनाओं से पुलिस के माथे पर बल पड़ गया है। घर पहुंचे तो उड़ गए होशकैंट एरिया के मुखीजा गली में रहने वाले सुजीत बगडि़या गत्ता कारोबारी हैं। उनकी चौरीचौरा के सरदार नगर में गत्ता की फैक्ट्री है। इधर कुछ दिनों से उनका परिवार कहीं गया हुआ है। अकेले होने की वजह से वह शाम को मकान में ताला बंद कर अपने एक रिश्तेदार के घर सोने चले गए। बुधवार की सुबह वह अपने मकान पहुंचे। मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए।
बिखरा पड़ा था सामान
मुख्य दरवाजा खोलकर जब सुजीत कमरे के अंदर पहुंचे तो पूरा सामान बिखरा हुआ था और आलमारी का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखा पौने दो लाख नकदी, जेवरात और कीमती कपड़े समेत कुल पांच लाख रुपये का सामान गायब थे। उनका कहना था कि मकान के अंदर अकेले सोने में डर लगता है। इस वजह से अपने एक रिश्तेदार के घर सोने चले गए थे।
फोरेंसिक टीम ने की पड़ताल घटना की जानकारी जैसे हुई मौके पर पुलिस, डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम जांच में लग गई। घर में रखे एक-एक सामानों को बारीकी से जांच की लेकिन किसी प्रकार का सुराग मिल नहीं पाया। पुलिस मामले में अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। वर्जन व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। -राजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर कैंट