Gorakhpur News : शहर में डेंगू का सितम, महानगर में मिले पांच डेंगू मरीज, अब तक 65 मरीज मिले
गोरखपुर (ब्यूरो)। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 65 हो गई है। इसमें 39 शहर के और 26 ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं। दो महिलाएं भी संक्रमित
सोमवार को डेंगू के पांच मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 65 हो गई है। शहरी क्षेत्र में पांच डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। इसमें दो महिलाएं, एक किशोर और दो युवक शामिल हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार बेतियाहाता निवासी 39 वर्षीय महिला, 76 वर्षीय बुजुर्ग, राजेंद्रनगर निवासी 15 वर्षीय किशोर, अलीनगर निवासी 32 वर्षीय महिला, चरनलाल चौक निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति में डेंगू पाजिटिव मिले। उन्हें परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे। जिला अस्पताल की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। आलम यह है कि अब नगर निगम क्षेत्र में 39 डेंगू पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह संख्या 26 है। इससे हेल्थ डिपार्टमेंट के माथे पर बल पडऩे लगा है। शहरी क्षेत्र संख्याशाहपुर 01 राप्तीनगर 03 अलीनगर 07 इंदिरानगर 01
सिघंडिय़ा 01 दीवान बाजार 04 छोटेकाजीपुर 03 रानीबाग 01 पादरी बाजार 01बेतियाहाता 04जगरनाथपुर 01चरनलाल चौक 02हजारी बाग 01जाफरा बाजार 01सुमेर सागर 01खोखर टोला 01रायगंज 01सिविल लाइंस 01राजेंद्र नगर 01स्टैटिस्टिक - शहरी क्षेत्र में डेंगू केस--39ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू केस-26सोर्स रिडक्शन की संख्या-28667डेंगू सैंपल टेस्ट-6927लक्षण तेज पेट दर्द, उल्टी सांस लेने में दिक्कत सिर चकराना बुखार आना नाक और मसूड़ों में ब्लड निकलना थकान, बेचैनी, लिवर में सूजन उल्टी या मल में ब्लड आना आंखों में दर्द, सिर दर्द और स्किन एलर्जी शामिल हैं। बचाव - घरों के आसपास पानी एकत्रित ना होने दें- घर के आसपास बड़ी झाडिय़ां या घास हो तो उसके भी कटवा दें
- सप्ताह में कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के बर्तन को साफ करें- पुराने टायर, डिस्पोजल कप, कबाड़ में पानी जमा न होने दें- पानी के बर्तन व टंकी की पूरी तरह ढक कर रखें - नाली व गमलों में पानी जमा न होने दें - खिड़की पर जाली लगाएं व मच्छरदानी का प्रयोग करें - मच्छर के काटने से बचें, पूरे बाजू के कपड़े पहनें 1539 स्थानों पर एंटीलार्वल का छिड़काव कर मच्छरों के लार्वा नष्ट किए गए। अब तक 6927 लोगों की जांच हो चुकी है। इसमें 1296 एलाइजा जांच की गई है। - अंगद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी