- अलग- अलग जगहों पर हादसों में 44 घायल

- हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस ने की चेकिंग

GORAKHPUR: जिले में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर हुए रोड एक्सीडेंट में जूनियर इंजीनियर सहित चार लोगों की मौत हो गई। तकरीबन 44 लोग घायल हो गए। गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर नशे में धुत ड्राइवर की वजह से प्राइवेट बस पलट गई। गीडा में तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई। ंपियरगंज में साइकिल सवार को बचाने में बेकाबू होकर बस का एक्सीडेंट हो गया। उधर, तिवारीपुर एरिया में वाहन की चपेट में आने से ठेला चालक की जान चली गई। गगहा में हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस कार्रवाई से घबराकर डग्गामार वाहनों के ड्राइवर फरार हो गए।

नशे में धुत होकर चला रहा था बस

सोमवार सुबह बड़हलगंज से सवारी लेकर बस गोरखपुर आ रही थी। तभी रास्ते में ड्राइवर का परिचित मिल गया। नशे में धुत दूसरे ड्राइवर ने बस की स्टेयरिंग थाम ली। नशे में होने की वजह उसने बस की रफ्तार बढ़ा दी। पैसेजर्स ने उसे बस की रफ्तार कम करने को कहा। लेकिन वह नहीं माना। गोबरहिया मोड़ के पास पहुंचकर बस बेकाबू होकर पलट गई। एक्सीडेंट में गगहा के टिकरी निवासी रामवृक्ष सिंह की मौत हो गई। बस सवार 28 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर भ्ाी पहुंचे।

साइकिल सवार की लापरवाही बनी सबब

कैंपियरगंज कस्बे के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बस पलट गई। एक्सीडेंट में बस सवार जनकपुर, करतहरी निवासी शंकर की मौत हो गई। अन्य आठ लोग घायल हो गए। कैंपियरगंज क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर बस विन्ध्याचल गई थी। यात्रा से लौटने के दौरान हादसा हुआ। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि अचानक एक साइकिल सवार आगे गया। उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस रोकने की कोशिश की, जिससे बेकाबू हो गई। उधर बड़हलगंज एरिया के रामजानकी रोड पर डीसीएम और टेंपो के बीच टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में टेंपो सवार छह लोग घायल हो गए।

ट्रक की चपेट में जेई की मौत

सहजनवां के गीडा में सोमवार सुबह करीब चार बजे ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर मूलचंद की मौके पर मौत हो गई। उसके सहयोगी जेई प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। कुशीनगर जिले के सिंचाई खंड कुशीनगर, कसया में तैनात थे। कानपुर परियोजना भंडारण खंड से सरिया लेकर कसया लौट रहे थे। एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। अंबेडनगर जिले के आलापुर, ईदइपुर निवासी मूलचंद के पिता शिवशंकर प्रधान हैं। गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर, नसीरपुर निवासी जूनियर इंजीनियर प्रदीप की हालत गंभीर बनी है। उधर, तिवारीपुर एरिया के डोमिनगढ़ में ठेले से सब्जी बेचने जा रहे युवक को टेंपो ने कुचल दिया। डोमिनगढ़ निवासी सोनू नया ठेला खरीदा था। सोमवार सुबह वह भाई के साथ मोहनलालपुर में जा रहा था। नेचुरल काल करने के लिए सोनू रुक गया। तभी उधर से गुजर रहे टेंपो ने कुचल दिया। टेंपो में फंसकर सोनू काफी दूर तक घिसटता रहा। गंभीर हाल युवक को परिजन जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Posted By: Inextlive