कैंट इलाके के दाउदपुर चौराहे के पास नाला सफाई के दौरान अतिक्रमण किए गए सब्जी विक्रेताओं का चालान काटने पर अवर अभियंता अवनीश भारती को पीटने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सोमवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपियों पर पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर सभी को सरकारी काम में बाधा डालने, हंगामा करने, मारपीट, हत्या की कोशिश, एससीएसटी व धमकी देने का आरोपी बनाया है। सीसी टीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की है।जुर्माना काटने पर हुई मारपीट
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दादपुर निवासी जगदीश यादव, बेटे अनूप यादव, संदीप यादव, रोहित सनी राजभर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, 29 जुलाई को बरसात के बाद जल जमाव हो गया था। शाम में नगर निगम की टीम नगर आयुक्त के आदेश पर नाला की सफाई करने के लिए गई थी। इस दौरान नाला पर कब्जा कर सब्जी वालों ने दुकान लगाया था और जगदीश भी कपड़ा धुलाई की दुकान के बाहर कब्जा कर लिए थे। अवर अभियंता ने कब्जा करने वालों को हटाने के साथ ही जुर्माना काट दिया। इसी बात से नाराज होकर जगदीश यादव ने बेटों और अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर दी, जिसमें अवर अभियंता के सिर फूट गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की और फिर सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Inextlive