- जीएम ने रेलवे के पीएचओडी, ऑफिसर्स और यूनियन मेंबर्स के साथ की मीटिंग

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सैटर्डे को एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने सभी पीएचओडीज, डीआरएम, ऑफिसर्स एंड एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की। यह उनकी फ‌र्स्ट मीटिंग है और अब यह हर तीन मंथ पर ऑर्गेनाइज की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस फाइनेंशियल इयर में आय और गुड्स लोडिंग संबंधित टारगेट को पूरा करने के लिए एक्टिव होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी से पहले इस बजट में डिक्लेयर ट्रेंस प्राथमिकता के आधार पर स्टार्ट हो जाए। इसके साथ ही उन्होंने पीएम के 'स्वच्छ भारत मिशन' में एनई रेलवे को अपनी पूरी सहभागिता बनाए रखने का निर्देश दिया।

हाईक्लास सफाई के निर्देश

उन्होंने कहा कि ट्रेंस, स्टेशन, रेलवे कैंपस में उच्च स्तरीय स्वच्छता बनाये रखना एनई रेलवे की प्राथमिकता में से एक है, इसमें एंप्लाइज के साथ ही पैसेंजर्स का सहयोग भी जरूरी है। एनई रेलवे पर स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये उन्होंने हर स्टेशन पर ओबीएचएस और पेंट्रीकार से कूड़ा निस्तारण के लिए बड़े-बड़े डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए।

सीसीटीवी कैमरों से सफाई की भी हो निगरानी

जीएम ने स्टेशंस पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जद में सुरक्षा के साथ ही सफाई की निगरानी को भी लाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान गोरखपुर, छपरा और लखनऊ के डीआरएम ने स्टेशंस पर आधुनिक इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम की स्थापना शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया। जीएम ने बिजली और पानी का आडिट कराने के साथ ही रेल कैंपस से एनक्रोचमेंट को तत्काल हटाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी वर्क और स्कीम्स को नियमित टाइम लाइन में क्वालिटी के साथ कंप्लीट कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने डीआरएम लेवल पर इसकी रेग्युलर मॉनीटरिंग कराने पर जोर दिया। रेल संरक्षा सुनिश्चित करने, गाडि़यों की टाइमिंग में, आय में वृद्धि, यात्री सुविधाओं में विस्तार के साथ ही उनके उन्नयन, रेलयात्री और सम्पत्ति की सुरक्षा, व्यय में कमी, गाडि़यों एवं स्टेशनों पर क्वालिटी और हेल्दी खाने की अवेलिबिल्टी, स्टेशन, गाडि़यों और रेलवे कैंपस की साफ-सफाई पर डीटेल डिस्कशन किया और साथ ही उन्होंने अनेक बहुमूल्य सुझाव दिये।

डेवलपमेंट स्कीम का जाना स्टेटस

इस दौरान उन्होंने एनई रेलवे में चल रही डिफरेंट डेवलपमेंट स्कीम के बारे में भी चर्चा की और उनका स्टेटस जाना। साथ ही फ्यूचर प्लानिंग भी जानी। बैठक में अनिल शर्मा, ओंकार सिंह, ओ.पी.अग्रवाल, ए.सी.लाठे, जी.डी.पाण्डेय, आर.पी.निबारिया, एस.पी.वर्मा, एस.एम.एन.इस्लाम, आरके शर्मा, ब्रजेन्द्र कुमार, डॉ। आरके शर्मा, एनके अंबिकेश, समीर दीक्षित, एसपी पांडेय, आलोक कुमार सिंह, संजय यादव, अमित सिंह, अनूप कुमार, अजय विजयवर्गीय, चन्द्रमोहन जिन्दल सहित सीनियर रेलवे ऑफिसर्स, फ‌र्स्ट क्लास ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एससी श्रीवास्तव, नरमू के महामंत्री केएल गुप्त, ओबीसी एसोसिएशन के महामंत्री रामबदन यादव और आरपीएफ एसोसिएशन के महामंत्री विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive