- यूनिवर्सिटी ने जीते तीन गोल्ड समेत 6 मेडल

- तीन दिन चलने वाली मीट में 71 कॉलेज के खिलाड़ी दिखा रहे दम

GORAKHPUR : एनुअल एथलेटिक्स मीट के पहले दिन मेजबान डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी का जलवा रहा। टीम ने ब्वॉयज कैटेगरी में जहां एक गोल्ड मेडल समेत जहां तीन मेडल जीते, वहीं ग‌र्ल्स कैटेगरी में दो गोल्ड मेडल के साथ अव्वल पोजीशन पर काबिज है। डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से एनुअल स्पो‌र्ट्स मीट ख् से ब् दिसंबर के बीच आयोजित की जा रही है। मीट में 7क् कॉलेज के करीब म्8ख् एथलीट पार्टिसिपेट कर अपना दम दिखाएंगे। कॉम्प्टीशन का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट इंटरनेशनल एथलीट जयप्रकाश सिंह, यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। अशोक कुमार ने मार्च पास्ट को सलामी देकर किया। इसके बाद चीफ गेस्ट, वीसी ने स्पेशल गेस्ट डॉ। मधु कुमार के साथ आसमान में गुब्बारा छोड़ कर शुभारंभ किया।

ग‌र्ल्स में यूनिवर्सिटी, ब्वॉयज में गुरुकुल आगे

ब्ख् गेम में क्म्8 मेडल के लिए चल रही एनुअल एथलेटिक्स मीट के पहले दिन ट्यूज्डे को खिलाडि़यों की संख्या पिछले सालों की अपेक्षा काफी अधिक रही। अधिक कोहरा होने के कारण कई टीम लेट आई। इससे रजिस्ट्रेशन देर शाम तक चलता रहा। मीट के पहले दिन ब्वॉयज और ग‌र्ल्स कैटेगरी के पांच गेम का फाइनल मुकाबला खेला गया। ब्वॉयज में गुरुकुल पीजी कॉलेज बड़हलगंज दो गोल्ड, एक सिल्वर मेडल के साथ टॉप पर है। जबकि यूनिवर्सिटी एक गोल्ड, दो सिल्वर समेत सेकेंड पोजीशन पर है। वहीं ग‌र्ल्स कैटेगरी में यूनिवर्सिटी दो गोल्ड, एक सिल्वर मेडल के साथ सबसे आगे है। यूनिवर्सिटी के विपिन कुमार ने 800 मीटर और भ्000 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। वहीं ग‌र्ल्स में भी किरन चौहान ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और सोनी वर्मा ने दो सिल्वर मेडल जीता। डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी स्पो‌र्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ। हर्ष सिन्हा ने बताया कि मार्च पास्ट की अगुवाई प्यारी देवी राजित महाविद्यालय ने किया जबकि अंत में डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की फ्8 सदस्यीय टीम अपने मैनेजर डॉ। अनिल यादव और डॉ। अनुभूति दूबे के साथ रही।

इन्होंने जीता मेडल

कॉम्प्टीशन - पोजीशन - ब्वॉयज - ग‌र्ल्स

800 मीटर - फ‌र्स्ट - अनिल यादव - किरन चौहान

- सेकेंड - विपिन कुमार - सोनी वर्मा

शॉटपुट - फ‌र्स्ट - अजय यादव - रागिनी सिंह

- सेकेंड - मुकेश पांडेय - बबिता

ख्00 मीटर - फ‌र्स्ट - अमित कुमार सिंह - करिश्मा तिवारी

- सेकेंड - विनय कुमार यादव - सोनी वर्मा

भ्000 मीटर - फ‌र्स्ट - संजय यादव - डिंपल सिंह

- सेकेंड - विपिन कुमार - किरन चौहान

लांगजंप - फ‌र्स्ट - बृजमोहन - अंकिता सिंह

- सेकेंड - इरशाद आलम - अन्नू

Posted By: Inextlive