GORAKHPUR :

टैक्सी, आटो और टेंपो में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए राहत की खबर है। सफर के दौरान बीमार पड़ने पर उन्हें फ‌र्स्ट एड के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग ने छोटी गाडि़यों में भी फ‌र्स्ट एड लगवाने की तैयारी शुरू कर दी है। फ‌र्स्ट एड बाक्स लगने के बाद ही पैसेंजर्स को परमिट जारी किए जाएंगे। रोडवेज की बस, ट्रक और स्कूली गाडि़यों में तो फ‌र्स्ट एड बाक्स रहते हैं, लेकिन अब छोटी गाडि़यों में भी इसकी जरूरत, शासन स्तर पर लगातार शिकायतें और सुझाव को देखते हुए शासन ने यह डिसिजन लिया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि बाक्स लगाने के लिए एक कंपनी को ऑथराइज किया गया है, जो फ‌र्स्ट एड बॉक्स लगे होने की संस्तुति करेगी।

Posted By: Inextlive