स्टेट का पहला 7-डी थियेटर गोरखपुर जू में स्टार्ट, ले सकेंगे वाइल्डलाइफ का लुत्फ
गोरखपुर (ब्यूरो)।इस अत्याधुनिक थियेटर में शो के दौरान बारिश, बिजली, बुलबुले, धुआं और कोहरा के साथ सुगंध का भी अहसास होगा। शो के दौरान 13 तरह के स्पेशल इफेक्ट देख व महसूस कर सकते हैं। 2.23 करोड़ रुपए की लागत से बने इस थियेटर में 48 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। अभी रोजाना 5 शो चलाए जा रहे हैं। स्पेशल शो को देखने के लिए दर्शकों विशेष प्रकार के 3-डी चश्मे पहनने होंगे।
7-डी शो में दर्शकों को जंगल के साथ वन जीव जन्तुओं के बारे में पता चलेगा। इसमें मूवी देखते समय दर्शक को आभास होगा कि वास्तविक नजारा देख रहे हैं। शो देखने के दौरान दर्शक जिस कुर्सी पर बैठकर मूवी का आनंद ले रहे होंगे। वो 360 डिग्री तक घूम जाएगी। इसमें शो के दौरान दर्शकों को विशेष इफेक्ट के जरिये बारिश, बिजली, धुआं, मिट्टी व खुशबू का आभास होगा। अभी जू एडमिनिस्ट्रिेशन के तरफ से 12 साल के बच्चों के लिए 100 रुपए और बड़ों के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है। 7-डी के रोजाना 5 शोशुल्क - 100अवधि - 25 मिनटटाइमिंग - 9 बजे से 4 बजे तक सीटिंग कैपेसिटी -48 एक नजर में समझे डी कैटेगरी
3-डी: लेंथ डेप्थ विड्थ से मूवी देखते समय हमें फील होता है कि दृश्य पास में चल रहा है। 4-डी : चेयर मूवमेंट होता है। 5-डी : वॉटर, फॉग, बारिश आदि का फील मिलता है। 6-डी : लोअर एयर चेयर के नीचे से हवा। 7-डी : खुशबू प्रेग्नेंट लेडी और हार्ट पेशेंट के लिए शो प्रतिबंधित 7-डी थियेटर में वाइल्ड लाइफ और साइंस फिल्मों का शो बच्चे से लेकर बूढ़े सभी देख सकते हैं, पर सेफ्टी नॉम्र्स को देखते हुए जू प्रशासन की तरफ से गर्भवती महिला और हार्ट पेशेंट के लिए शो प्रतिबंधित है। गोरखपुर प्राणी उद्यान में 2.23 करोड़ का 7-डी थियेटर बनकर तैयार है। अब जू घूमने वाले दर्शक 7-डी का आनंद ले सकते हैं। गोरखपुर 7-डी थियेटर में इंटररैक्टिव गेम खेलने के साथ 3-डी फिल्मों का भी आनंद ले सकते हैं। शो के दौरान 13 तरह के स्पेशल इफेक्ट देख व महसूस कर सकते है।डॉ। एच। राजामोहन, डायरेक्ट गोरखपुर जू